ETV Bharat / state

Bhagalpur Love Story: ये है असली 'Valentine'.. घरवालों ने पहले शादी ठीक की, फिर टाले तो इन दोनों ने... - ईटीवी भारत बिहार

शादी के जोड़े में सजे धजे भागलपुर के इस दूल्हे और वाराणसी की दुल्हन की लव स्टोरी किसी हिंदी फिल्म से कम नहीं है. दोनों के घर वालों ने रिश्ता तय किया था और फिर तोड़ दिया. इसके बाद दोनों ने बिल्कुल फिल्मी अंदाज में शादी रचाई. यह अनोखी फिल्मी स्टाइल की शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. जानें भागलपुर की अनोखी शादी की पूरी कहानी..

unique love story of bhagalpur
unique love story of bhagalpur
author img

By

Published : Feb 6, 2023, 4:32 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 4:47 PM IST

भागलपुर की अनोखी लव स्टोरी

भागलपुर: प्यार में पागल प्रेमी कभी किसी से डरते नहीं हैं और जो डरते हैं वो प्यार नहीं करते, इसे सही साबित कर दिखाया है भागलपुर के नवल और वाराणसी की रहने वाली मनीषा ने. घरवालों ने दोनों का रिश्ता तय किया और फिर घरवालों ने ही घर में कुछ अप्रिय घटना होने पर शादी तोड़ दी, लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. मनीषा और नवल के दिल एक दूसरे से मजबूती से जुड़ चुके थे.

पढ़ें-Akshara Singh : सज-धजकर हुईं तैयार, लाल रंग के जोड़े में अक्षरा सिंह दिखीं बेहद खूबसूरत

भागलपुर का प्रेमी और वाराणसी की प्रेमिका की शादी: भागलपुर जिले के बड़ी खंजरपुर निवासी बच्चों ताती के पुत्र नवल किशोर और वाराणसी के सरयुग प्रसाद की पुत्री मनीषा कुमारी अनोखे तरीके से शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इन दोनों की शादी एक साल पहले दोनों के घरवालों ने तय कर दी थी. शादी से पहले की सारी रस्मे भी पूरी हो चुकी थी. शादी होने से कुछ दिन पहले लड़का पक्ष के परिवार में किसी के साथ कुछ अप्रिय घटना घट गई. जिसके बाद शादी की तिथि आगे बढ़ा दी गई. प्रेमिका मनीषा और प्रेमी नवल ने कहा कि हम दोनों एक दूसरे के बगैर नहीं रह सकते हैं. इसलिए घर से भागकर शादी कर ली.

"मैं नवल किशोर के बिना नहीं रह सकती हूं. मैं अपनी मर्जी से शादी कर रही हूं और मैं मन ही मन में इसे अपना पति मान चुकी हूं. मैं किसी और के साथ नहीं रह सकती हूं. मैं सिर्फ और सिर्फ नवल के साथ ही शादी करना चाहती हूं."- मनीषा, प्रेमिका

"हम दोनों एक दूसरे के लिए बने हैं और हमें कोई जुदा नहीं कर सकता है. इसलिए मैं वाराणसी मोटरसाइकिल से गया और मनीषा को भागलपुर अपने घर लाकर मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर लिया है. नियमानुसार दोनों बालिग हैं और कोर्ट मैरिज भी करेंगे."- नवल, प्रेमी

लड़की के घरवाले थे शादी के खिलाफ: शादी की तारीख बदल दी गई. नवल और मनीषा एक बार फिर से अपनी शादी के दिन के नजदीक आने का बेसब्री से इंतजार करने लगे.इसी बीच दोबारा शादी की तिथि के ठीक कुछ दिन पहले घर में अप्रिय घटना घटित हो गई. इसके बाद मनीषा के घरवालों का मन बदल गया. लड़की के घरवाले ने इसे अशुभ संकेत मानकर शादी करने से इंकार कर दिया. परिवार वालों का मानना था कि शादी के बाद से एक के बाद एक अप्रिय घटनाएं हो रही हैं जो ठीक नहीं है. यही कारण है कि लड़की के घरवालों ने रिश्ता तोड़ दिया.

बाइक पर दुल्हनिया लेने पहुंचा नवल: इन तमाम बातों से बेखबर नवल और मनीषा लगातार फोन पर एक दूसरे से बात करते रहे. वीडियो कॉल पर ही दोनों की आंखें चार हुईं और एक दूसरे को दिल बैठे.लड़के ने ही बात करने के लिए लड़की को एक मोबाइल भी गिफ्ट किया था. हर रोज तकरीबन 5 से 7 घंटे दोनों की बातें हुआ करती थीं. धीरे-धीरे दोनों की अरेंज मैरिज लव मैरिज में बदल गई. दोनों का एक दूसरे के बिना रह पाना मुश्किल होने लगा.

450 किमी बाइक पर तय किया सफर: लड़की वालों के मना करने के बावजूद लड़की नवल से रिश्ता तोड़ने को तैयार नहीं थी. लड़की की शादी कहीं और तय कर दी गई. इसी बीच दोनों प्रेमी जोड़े ने भागकर शादी करने की योजना बनाई. नवल अपनी प्रेमिका को घर से भगाने के लिए मोटरसाइकिल से भागलपुर से वाराणसी पहुंचा. 450 किलोमीटर का सफर तय करते हुए वाराणसी से मनीषा को बाइक पर बैठाकर नवल भागलपुर लेकर आ गया. दोनों भागलपुर शादी के जोड़े में पहुंचे और हिंदू रीति रिवाज से गुरुवार को शादी कर ली. इस शादी में लड़के पक्ष के लोग नजर आए लेकिन लड़की पक्ष का कोई नहीं था.

भागलपुर की अनोखी लव स्टोरी

भागलपुर: प्यार में पागल प्रेमी कभी किसी से डरते नहीं हैं और जो डरते हैं वो प्यार नहीं करते, इसे सही साबित कर दिखाया है भागलपुर के नवल और वाराणसी की रहने वाली मनीषा ने. घरवालों ने दोनों का रिश्ता तय किया और फिर घरवालों ने ही घर में कुछ अप्रिय घटना होने पर शादी तोड़ दी, लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी. मनीषा और नवल के दिल एक दूसरे से मजबूती से जुड़ चुके थे.

पढ़ें-Akshara Singh : सज-धजकर हुईं तैयार, लाल रंग के जोड़े में अक्षरा सिंह दिखीं बेहद खूबसूरत

भागलपुर का प्रेमी और वाराणसी की प्रेमिका की शादी: भागलपुर जिले के बड़ी खंजरपुर निवासी बच्चों ताती के पुत्र नवल किशोर और वाराणसी के सरयुग प्रसाद की पुत्री मनीषा कुमारी अनोखे तरीके से शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इन दोनों की शादी एक साल पहले दोनों के घरवालों ने तय कर दी थी. शादी से पहले की सारी रस्मे भी पूरी हो चुकी थी. शादी होने से कुछ दिन पहले लड़का पक्ष के परिवार में किसी के साथ कुछ अप्रिय घटना घट गई. जिसके बाद शादी की तिथि आगे बढ़ा दी गई. प्रेमिका मनीषा और प्रेमी नवल ने कहा कि हम दोनों एक दूसरे के बगैर नहीं रह सकते हैं. इसलिए घर से भागकर शादी कर ली.

"मैं नवल किशोर के बिना नहीं रह सकती हूं. मैं अपनी मर्जी से शादी कर रही हूं और मैं मन ही मन में इसे अपना पति मान चुकी हूं. मैं किसी और के साथ नहीं रह सकती हूं. मैं सिर्फ और सिर्फ नवल के साथ ही शादी करना चाहती हूं."- मनीषा, प्रेमिका

"हम दोनों एक दूसरे के लिए बने हैं और हमें कोई जुदा नहीं कर सकता है. इसलिए मैं वाराणसी मोटरसाइकिल से गया और मनीषा को भागलपुर अपने घर लाकर मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर लिया है. नियमानुसार दोनों बालिग हैं और कोर्ट मैरिज भी करेंगे."- नवल, प्रेमी

लड़की के घरवाले थे शादी के खिलाफ: शादी की तारीख बदल दी गई. नवल और मनीषा एक बार फिर से अपनी शादी के दिन के नजदीक आने का बेसब्री से इंतजार करने लगे.इसी बीच दोबारा शादी की तिथि के ठीक कुछ दिन पहले घर में अप्रिय घटना घटित हो गई. इसके बाद मनीषा के घरवालों का मन बदल गया. लड़की के घरवाले ने इसे अशुभ संकेत मानकर शादी करने से इंकार कर दिया. परिवार वालों का मानना था कि शादी के बाद से एक के बाद एक अप्रिय घटनाएं हो रही हैं जो ठीक नहीं है. यही कारण है कि लड़की के घरवालों ने रिश्ता तोड़ दिया.

बाइक पर दुल्हनिया लेने पहुंचा नवल: इन तमाम बातों से बेखबर नवल और मनीषा लगातार फोन पर एक दूसरे से बात करते रहे. वीडियो कॉल पर ही दोनों की आंखें चार हुईं और एक दूसरे को दिल बैठे.लड़के ने ही बात करने के लिए लड़की को एक मोबाइल भी गिफ्ट किया था. हर रोज तकरीबन 5 से 7 घंटे दोनों की बातें हुआ करती थीं. धीरे-धीरे दोनों की अरेंज मैरिज लव मैरिज में बदल गई. दोनों का एक दूसरे के बिना रह पाना मुश्किल होने लगा.

450 किमी बाइक पर तय किया सफर: लड़की वालों के मना करने के बावजूद लड़की नवल से रिश्ता तोड़ने को तैयार नहीं थी. लड़की की शादी कहीं और तय कर दी गई. इसी बीच दोनों प्रेमी जोड़े ने भागकर शादी करने की योजना बनाई. नवल अपनी प्रेमिका को घर से भगाने के लिए मोटरसाइकिल से भागलपुर से वाराणसी पहुंचा. 450 किलोमीटर का सफर तय करते हुए वाराणसी से मनीषा को बाइक पर बैठाकर नवल भागलपुर लेकर आ गया. दोनों भागलपुर शादी के जोड़े में पहुंचे और हिंदू रीति रिवाज से गुरुवार को शादी कर ली. इस शादी में लड़के पक्ष के लोग नजर आए लेकिन लड़की पक्ष का कोई नहीं था.

Last Updated : Feb 6, 2023, 4:47 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.