भागलपुर(नाथनगर): कोरोना के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन के कारण सार्वजनिक तरीके से पर्व-त्योहार मनाने पर पाबंदी लगा दी गई है. इस क्रम में हर साल सीटीएस कर्णगढ़ मैदान में होने वाली बकरीद की नमाज इस बार नहीं पढ़ी जाएगी. नाथनगर कर्णगढ़ ईदगाह कमेटी की ओर से यह फैसला लिया गया है.
कमेटी के सचिव मौलाना तबरेज रहमानी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि बढ़ते कोरोना संक्रमण और जारी लॉकडाउन की वजह से कमेटी की ओर से इस वर्ष सीटीएस के कर्णगढ़ मैदान में ईद उल अजहा बकरीद की नमाज अदा नहीं करने का फैसला लिया गया है. वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कमेटी के इस निर्णय का लोगों ने स्वागत किया है.
घरों में मनाया जाएगा त्योहार
ईदगाह कमेटी की ओर से लोगों से ईद की नमाज के लिए मस्जिद और ईदगाह मैदान नहीं जाकर घर पर ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नमाज पढ़ने की अपील की गई है. मौलाना तबरेज रहमानी ने बताया कि सीटीएस के कर्णगढ़ मैदान में वर्ष 1904 से लगातार ईद और बकरीद की नमाज अदा की जा रही है. जिसमें हजारों की संख्या शामिल होकर मुस्लिम भाई नमाज पढ़ी जाती है. लेकिन इस साल कोरोना के कारण ऐसा नहीं हो पाएगा.