भागलपुर: अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर भागलपुर रेलवे स्टेशन पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ये कार्यक्रम राजकीय रेल पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल और केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया. इस मौके पर लोगों से नशा नहीं करने की अपील की गई.
बता दें कि इस मौके पर संस्था के राष्ट्राध्यक्ष विष्णु खेतान ने बताया कि सुखमय जीवन के लिए आज से ही नशे का त्याग करें. साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि नशे से दूर रहें, नशा मुक्त जीवन अपनाएं, स्वस्थ रहें और जीवन को खुशहाल बनाएं. वहीं, रेल पुलिस जमालपुर के सार्जेंट मेजर श्रीकांत मंडल ने भी लोगों को जागरूक किया. इसके अलावे इस जागरुकता कार्यक्रम में लोगों को कोरोना से सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की अपील की गई. वहीं, लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया. साथ ही जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी गई.
कई पदाधिकारी रहे मौके पर मौजूद
इस कार्यक्रम के दौरान आरपीएफ प्रभारी अनिल कुमार सिंह और जीआरपी के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार अपने दल बल के साथ उपस्थित हुए. वहीं, संस्था के प्रकाश गोयनका, मनोज बुधिया, डॉक्टर मिन्हाज आलम, नीरज मिश्रा, राजेश टंडन, डॉक्टर सीताराम शर्मा, डॉ. मुकेश कुमार और सभी रेल कर्मी मौजूद रहे.