भागलपुर: कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर सभी सरकारी दफ्तर में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में भागलपुर व्यवहार न्यायालय में भी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर न्यायालय परिसर में डालसा के सचिव रुपमा कुमारी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें न्यायिक व्यवस्था से जुड़े कर्मचारी, अधिकारी सहित आम लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण और उससे बचाव के तरीके के बारे में बताए गए.
लोगों को किया गया जागरूक
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए डालसा कि सचिव रुपमा कुमारी ने बताया कि हम लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी को फॉलो करके बच सकते हैं. इसीलिए कोर्ट आने वाले आम लोगों और वकीलों के बीच जागरूकता लाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि हम अधिवक्ताओं से अपील कर रहे हैं कि अनावश्यक रूप से लोगों की भीड़ ना जुटने दें. लोगों से बात करते हुए डिस्टेंस मेंटेन करें.
एहतियात बरतने की अपील
बता दें कि गरूकता कार्यक्रम व्यवहार न्यायालय के मुख्य गेट पर आयोजित हुआ था. जिसमें व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित चिकित्सक और वरिष्ठ वकीलों ने अपने अपने वक्तव्य को रखा. लोगों से कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतने की अपील की गई.