भागलपुर: भागलपुर एसएसपी बाबूराम ने बीते रविवार की रात में बिल्कुल एक आम आदमी के भेष में शहर के कई थानों का औचक निरीक्षण (SSP Babu Ram Surprise inspection) किया. इस दौरान एसएसपी बाबूराम जोगसर थाना पहुंचे और वहां मौजूद दारोगा से कहा कि उनकी बाइक चोरी हो गई है. इतना सुनते ही दारोगा भड़क उठे और एसएसपी को ही हड़काने लगे. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया (Bhagalpur Viral Video) पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कोहरे भरी धनी सर्द रात में जब सारा शहर चैन की नींद ले रहा था, तो भागलपुर पुलिस कप्तान बाबूराम आम लोगों की तरह अलग-अलग चीजों की फरियाद लेकर थाने-थाने घूम रहे थे. रात्रि करीब साढ़े 12 बजे बाबूराम सादे लिबास में सबसे पहले इशाकचक थाना पहुंचे, जहां महिला संत्री खुशबू कुमारी एसएसपी को नहीं पहचान सकी, लेकिन एएसआई सत्यनारायण मंडल ने पहचान लिया. इशाकचक थाना में सभी कर्मी को मुस्तैद देख बाबूराम खुश हुए.
उसके बाद भागलपुर पुलिस कप्तान रात में 12:45 बजे शहर के जोगसर थाना पहुंचे और आम आदमी की तरह एसआई हितनारायन सिंह से अपनी बाइक चोरी होने की बात कहकर एफआईआर दर्ज करने की बात कही. एसआई हितनारायन सिंह भी एसएसपी को नहीं पहचान सकें और आम आदमी समझकर जमकर फटकार लगा दी. हालांकि, एसएसपी के लाख मिन्नतें के बाद एसआई ने रात्रि गश्ती दल को फोन कर बुलाया, लेकिन गश्ती दल के पदाधिकारी भी अपने एसएसपी बाबू राम को नहीं पहचान पाए. हद तो तब हो गई जब एसएसपी बाबूराम ने अपना मास्क उतारा, मास्क उतराने के बाद भी ऑन ड्यूटी अधिकारी अपने अधिकारी बाबूराम को नहीं पहचान पाए.
ये भी पढ़ें- जुर्माना देकर छूट जाएंगे 'शराबी'? नीतीश सरकार जल्द ही शराबबंदी कानून में कर सकती है संशोधन
जिसके बाद एसएसपी ने सुबह आने की बात कहकर औचक निरीक्षण के लिए आगे निकल गए. बाबूराम ने कोतवाली, नाथनगर, ललमटिया थाना सहित विश्वविद्यालय थाना का निरीक्षण किया, जहां सभी कर्मी मुस्तैद दिखे. बाबूराम ने कहा कि ड्यूटी पर मुस्तैद दिखे पुलिस कर्मी को सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि जिले में पदभार संभालने के बाद से ही बाबूराम एक्शन में नजर आ रहे हैं. जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को दुरूस्त करने और पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं. हालांकि, बाबू राम का यह प्रयास जमीनी स्तर पर दिखाई भी देने लगा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP