भागलपुर: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जिले के कुतुबगंज में भाजपा की ओर से एक जनसंपर्क सभा आयोजित की गई. जिसमें केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे और राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य अर्जित शाश्वत ने भाग लिया.
'विपक्ष फैला रहा भ्रम'
इस मौके पर ईटीवी भारत से बात करते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि सीएए नागरिकता देने वाला कानून है. इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी. इसको लेकर किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है. इस कानून को लेकर विपक्ष ने देश में एक डर का माहौल बनाया.
'भारत शरणार्थियों को शरण देने वाला देश'
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत अनादीकाल से शरणार्थियों को शरण देने वाला देश है. इस भूमी पर अनेकों संत-महात्माओं ने अपने पुण्यकार्यों से जनमानस का उद्धार किया है. सीएए कानून का विरोध करना दुर्भाग्यपूर्ण है, जो लोग इस कानून का विरोध कर रहे है. वे लोग जानबूझकर देश में भय का माहौल बना रहे है. यह कानून हर एंगल से परफेक्ट है.
'पहले भी हो चुका है संशोधन'
अश्विनी चौबे ने कहा कि इस कानून में पहली बार संशोधन नहीं हुआ है. यह कानून 1955 का कानून है. इसमें पहली बार संशोधन नहीं हुआ हैं. यह अल्पसंख्यकों का विरोधी नहीं है. उन्होंने कांग्रेस और लेफ्ट पर आरोप लगाया कि इस कानून को लेकर वे लोग भय का वातावरण बनाने में लगे हुए हैं.