भागलपुर: मंत्री और जेडीयू नेता अशोक चौधरी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पर स्याही फेंके जाने की घटना की निंदा की. उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए अनुचित करार देते हुए कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात कहने के कई अन्य तरीके हैं, लेकिन इस तरह से विरोध करना ठीक नहीं है.
'इस तरह का आचरण अलोकतांत्रिक'
अशोक चौधरी ने जिले के एक निजी होटल में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपने बात रखने और विरोध करने का अधिकार है. लेकिन इस तरह का आचरण स्वास्थ्य लोकतंत्र की निशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि अश्विनी चौबे केंद्रीय मंत्री होने के साथ-साथ एक वरिय नेता भी है. ऐसे में किसी सम्मानित व्यक्ति के साथ इस तरह का अलोकतांत्रिक व्यवहार गलत है.
स्याही फेंकने के बाद छात्र हुआ था फरार
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पर स्याही फेंकने के बाद छात्र फरार हो गया था. बताया जाता है कि छात्र कुछ मांगों को लेकर विरोघ-प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक ने इस घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद सियासी गलियारों से अलग-अलग बयान आना शुरू हो चुका है.
डेंगू के मरीजों को देखने पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे मंगलवार को डेंगू के मरीजों को देखने और वार्डों का निरीक्षण करने पीएमसीएच पहुंचे थे. वह वार्ड का निरीक्षण करके लौट ही रहे थे, तभी एक गाड़ी पर सवार युवक ने उन पर स्याही फेंक दी. अश्विनी चौबे पर स्याही फेंकने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया. हालांकी, उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके.
प्रदेश में जारी है डेंगू का कहर
प्रदेश में डेंगू का कहर लगातार जारी है ,राजधानी पटना में डेंगू से प्रभावित लोगों की संख्या अब 1300 से अधिक हो गयी है. इस बीमारी से एक सात साल के बच्ची की जहां मौत हुई, वहीं भाजपा विधायक संजीव चौरसिया भी अब प्रभावित लोगों में से एक है. सोमवार को अकेले पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में जिन 294 सैम्पल की जांच हुई, उसमें 116 पॉजिटिव पाये गये.