भागलपुर: बिहार के बक्सर एंबुलेंस मामले (Buxar Ambulance Case) को प्रमुखता से दिखाए जाने पर ईटीवी भारत (ETV Bharat) संवाददाता उमेश पांडेय पर बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी ने एफआईआर दर्ज करा दी. जिसके बाद से बिहार सरकार पर चौतरफा हमले जारी है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया. साथ ही कहा कि मंत्री ने खराब एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई थी, जिसे ईटीवी भारत के संवाददाता ने आईना दिखाते हुए प्रमुखता से चलाया था.
ये भी पढ़ें- बिहार : एंबुलेंस विवाद में ईटीवी भारत संवाददाता पर 10 पन्नों की FIR
कांग्रेस का सरकार पर हमला
अजीत शर्मा ने कहा कि ईटीवी भारत ने जो सच्चाई थी, उसके बारे में बताया था. लेकिन, यह सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए पत्रकार पर एफआईआर दर्ज करवा कर उन्हें डराने का प्रयास कर रही है, जो सरासर गलत है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए.
''पत्रकार चौथा स्तंभ है, यदि वह नहीं रहेगा तो किसी भी सरकार को उसके राज्य में क्या चल रहा है, कितना काम हो रहा है, जनता कितनी परेशान हैं, उसका पता नहीं चल सकेगा. ईटीवी भारत के संवाददाता उमेश पांडे ने बक्सर में भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा जो पुराने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर अपनी पीठ थपथपाने का काम किया था, उसकी उन्होंने सच्चाई बताई थी और मामले को उजागर किया था.''- अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता
ये भी पढ़ें- बक्सर एम्बुलेंस घोटालाः ETV bharat के रिपोर्टर के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता, CBI जांच की मांग की
'तानाशाही रवैया अपनाए हुए है सरकार'
उन्होंने कहा कि जिस तरह से राजीव प्रताप रूडी मामले में पप्पू यादव ने मामले को उजागर किया और उसे जेल में भेज दिया गया. उसी तरह ईटीवी भारत के संवाददाता उमेश पांडेय पर भी एफआईआर दर्ज की गई है. यह सरकार हिटलर शाही वाला रवैया अपनाए हुए है. उन्होंने कहा कि पत्रकार ही आपको सच्चाई दिखाता है. अधिकारी तो सच्चाई छुपा कर मुख्यमंत्री को बता रहे हैं, जिससे जनता का भला नहीं हो पाता है.
ये भी पढ़ें- एंबुलेंस विवाद: ETV भारत संवाददाता पर FIR की चौतरफा निंदा, सरकार में शामिल HAM ने भी कहा- 'ये लोकतंत्र की हत्या'
बता दें कि ईटीवी भारत के संवाददाता उमेश पांडे पर 10 पन्ने की एफआईआरदर्ज की गई है. ये एफआईआर बीजेपी नेता और बक्सर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी परशुराम चतुर्वेदी ने दर्ज कराई है. ईटीवी भारत के संवाददाता पर 500, 506, 290, 420 और धारा-34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढे़ं- 'जनता से धोखा! 5 पुराने एम्बुलेंस पर नए स्टिकर लगाकर दूसरी बार वर्चुअल उद्घाटन करेंगे अश्विनी चौबे'
ये भी पढे़ं- 'हद हो गई! केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने 2 बार नहीं 4 बार किया एक ही एंबुलेंस का उद्घाटन'
ये भी पढे़ं- 'फजीहत पर भी गुम हैं अश्विनी चौबे, प्रतिनिधि से कहलवाया- एंबुलेंस नहीं 'मोबाइल यूनिट सेवा' का हुआ उद्घाटन'
ये भी पढे़ं- '4 के चक्कर में फंसे चौबे जी! 4 बार उद्घाटन के बाद भी BS-4 मॉडल एंबुलेंस के रजिस्ट्रेशन पर पेंच'
ये भी पढे़ं- 'तीसरे दिन खुला चौबे जी का चिट्ठा! फोन बजते ही एंबुलेंस के रजिस्ट्रेशन वाले बयान से पलट गए DTO साहब'