भागलपुर: बिहार के भागलपुर शहर ( Bhagalpur City) में तिलकमांझी चौक पर ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन (Aicctu) के बैनर तले आयुध कारखाना (Ordnance Factory) के निजीकरण (privatization) सहित देश के सार्वजनिक संपत्तियों को पूंजीपतियों के हाथों बेचे जाने का आरोप लगाते हुए एक्टू के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. वहीं एक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए तिलकामांझी चौक के समीप पहुंचे और केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री (PM) के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया.
यह भी पढ़ें: दिल थाम के देखिए VIDEO, ट्रैक पर बाइक, बस 18 सेकेंड की दूरी पर दौड़ रही थी मौत
'सरकार के द्वारा कोविड के दौरान लोगों को घरों में बंद कर देश के सार्वजनिक संपत्ति को पूंजीपतियों के हाथों बेचा जा रहा है. वह देश के संप्रभुता के साथ खिलवाड़ है और यह देश के लिए खतरे की घंटी है.' मुकेश मुक्त , राज्य सचिव, एक्टू
सरकारी संपत्तियों को उधोगपतियों के हाथों बेचा जा रहा है: मुकेश मुक्त
एक्टू के राज्य सचिव ने कहा कि पहले रेल, बैंक ,दूरसंचार और अब देश की सीमा पर रक्षा करने वाले सैनिकों को मिलने वाले हथियार के निर्माता आयुध कारखाना को भी उधोगपतियों के हाथों बेचा जा रहा है. देश के हित के लिए सही नहीं है और सरकार जल्द से जल्द अपने फैसले को वापस ले. प्रदर्शन के दौरान कई एक्टू कार्यकर्ता मौजूद थे.