ETV Bharat / state

Bhagalpur News: AICCTU कार्यकर्ताओं ने निजीकरण के विरोध में किया प्रदर्शन

author img

By

Published : Jun 20, 2021, 2:34 AM IST

भागलपुर शहर ( Bhagalpur City) में तिलकमांझी चौक पर निजीकरण (privatization) के विरोध में एक्टू के कार्यकर्ता ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान एक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त ने कहा कि सरकारी संपत्तियों को उधोगपतियों के हाथों बेचा जा रहा है. जिसमें हथियार के निर्माता आयुध कारखाना ((Ordnance Factory) को भी शामिल किया है.

AICCTU
AICCTU

भागलपुर: बिहार के भागलपुर शहर ( Bhagalpur City) में तिलकमांझी चौक पर ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन (Aicctu) के बैनर तले आयुध कारखाना (Ordnance Factory) के निजीकरण (privatization) सहित देश के सार्वजनिक संपत्तियों को पूंजीपतियों के हाथों बेचे जाने का आरोप लगाते हुए एक्टू के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. वहीं एक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए तिलकामांझी चौक के समीप पहुंचे और केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री (PM) के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया.

यह भी पढ़ें: दिल थाम के देखिए VIDEO, ट्रैक पर बाइक, बस 18 सेकेंड की दूरी पर दौड़ रही थी मौत

'सरकार के द्वारा कोविड के दौरान लोगों को घरों में बंद कर देश के सार्वजनिक संपत्ति को पूंजीपतियों के हाथों बेचा जा रहा है. वह देश के संप्रभुता के साथ खिलवाड़ है और यह देश के लिए खतरे की घंटी है.' मुकेश मुक्त , राज्य सचिव, एक्टू

AICCTU कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

सरकारी संपत्तियों को उधोगपतियों के हाथों बेचा जा रहा है: मुकेश मुक्त
एक्टू के राज्य सचिव ने कहा कि पहले रेल, बैंक ,दूरसंचार और अब देश की सीमा पर रक्षा करने वाले सैनिकों को मिलने वाले हथियार के निर्माता आयुध कारखाना को भी उधोगपतियों के हाथों बेचा जा रहा है. देश के हित के लिए सही नहीं है और सरकार जल्द से जल्द अपने फैसले को वापस ले. प्रदर्शन के दौरान कई एक्टू कार्यकर्ता मौजूद थे.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर शहर ( Bhagalpur City) में तिलकमांझी चौक पर ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन (Aicctu) के बैनर तले आयुध कारखाना (Ordnance Factory) के निजीकरण (privatization) सहित देश के सार्वजनिक संपत्तियों को पूंजीपतियों के हाथों बेचे जाने का आरोप लगाते हुए एक्टू के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. वहीं एक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त के नेतृत्व में पैदल मार्च करते हुए तिलकामांझी चौक के समीप पहुंचे और केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री (PM) के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया.

यह भी पढ़ें: दिल थाम के देखिए VIDEO, ट्रैक पर बाइक, बस 18 सेकेंड की दूरी पर दौड़ रही थी मौत

'सरकार के द्वारा कोविड के दौरान लोगों को घरों में बंद कर देश के सार्वजनिक संपत्ति को पूंजीपतियों के हाथों बेचा जा रहा है. वह देश के संप्रभुता के साथ खिलवाड़ है और यह देश के लिए खतरे की घंटी है.' मुकेश मुक्त , राज्य सचिव, एक्टू

AICCTU कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन.

सरकारी संपत्तियों को उधोगपतियों के हाथों बेचा जा रहा है: मुकेश मुक्त
एक्टू के राज्य सचिव ने कहा कि पहले रेल, बैंक ,दूरसंचार और अब देश की सीमा पर रक्षा करने वाले सैनिकों को मिलने वाले हथियार के निर्माता आयुध कारखाना को भी उधोगपतियों के हाथों बेचा जा रहा है. देश के हित के लिए सही नहीं है और सरकार जल्द से जल्द अपने फैसले को वापस ले. प्रदर्शन के दौरान कई एक्टू कार्यकर्ता मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.