भागलपुर: जिलाधिकारी प्रणब कुमार ने अपने कार्यालय में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक की. इसमें कृषि से संबंधित सभी अधिकारियों को किसानों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजना को लेकर कई दिशा निर्देश दिए गए.
हर हाल में किसान को बीज उपलब्ध हो
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को सही समय पर बीज उपलब्ध हो, उसको लेकर काम करें. जिले में बीज वितरण का काम चल रहा है, उसमें किसानों को जो भी समस्या आ रही है, उसे संबंधित अधिकारी से संपर्क कर उसे दूर करें. हर हाल में किसान को बीज मिले यह सुनिश्चित करें. किसानों को किसी तरह की भी कोई परेशानी ना हो इसका ध्यान रखें. जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अभी किसान अपने खेत में फसल लगाते हैं, उससे पहले ही मिट्टी का नमूना ले लिया जाए.
लापरवाही करने वाले अधिकारी पर कार्रवाई
जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया है कि अभी किसानों के लिए बीज वितरण का काम जिले में चल रहा है. उसको लेकर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी किसानों को बीज उपलब्ध हो. ओटीपी की जो समस्या आ रही है, उससे संबंधित अधिकारी से संपर्क कर हर हाल में किसानों की समस्या को दूर करें, जो अधिकारी इस काम में लापरवाही करता है उसके खिलाफ कार्रवाई करें.
पराली जलाने वालों पर कार्रवाई
कृषि पदाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि खेत से मिट्टी का नमूना ले लिया जाए क्योंकि फसल लगाने का जब समय आएगा तो उस समय मिट्टी का नमूना नहीं ले सकते हैं. जिले में धान के अवशेष पराली को जलाने की परंपरा नहीं है, लेकिन फिर भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यदि कोई ऐसा कार्य करता हुआ दिखाई दे तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें और जागरूक भी करें. जिला सहकारिता पदाधिकारी को धान खरीदने को लेकर भी निर्देश दिया गया क्योंकि इस बार जिले में धान की अच्छी पैदावार हुई है.
बैठक में कई लोग रहे मौजूद
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी केके झा के अलावा जिला सहकारिता पदाधिकारी, लघु सिंचाई विभाग अधिकारी सहित पशुपालन विभाग के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में जिलाधिकारी ने बारी-बारी से सभी अधिकारी से उनके विभाग की कार्यों की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की स्थिति जाना और लक्ष्य के अनुरूप काम करने का निर्देश दिया.