ETV Bharat / state

भागलपुर में नशेड़ी ने पत्नी और बेटे को जिंदा जलाकर मार डाला - पति ने पत्नी को जलाया

भागलपुर में नशेड़ी पति ने केरोसिन तेल छिड़ककर अपनी पत्नी और बेटे को जिंदा जला दिया. जिसके बाद परिजनों ने पति पर केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

bhagalpur
पत्नी और बेटे को जिंदा जलाया
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 12:26 PM IST

भागलपुर: जिले के गोराडीह के बभनगामा में दरिंदे नशेड़ी पति कुंदन कामती ने अपनी पत्नी और बेटे को जिंदा जला दिया. पत्नी रानी और ढाई साल के बेटे हिमांशु को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन दोनों की मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने बरारी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

'केरोसिन तेल छिड़ककर मां-बेटे को जलाया'
मृतक महिला के भाई नीतीश ने बताया कि नशे की हालत में पति अकसर रानी के साथ मारपीट करता था. उन्होंने बताया कि रविवार देर शाम पति शराब पीकर आया, जिसका रानी ने विरोध किया था. लेकिन विरोध करने पर पति ने रानी को कमरे में बंद कर खुब पीटा. फिर केरोसिन तेल छिड़ककर रानी और बेटे हिमांशु को जला दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

'बयान के आधार पर किया केस दर्ज'
मृतक महिला रानी देवी गोराडीह थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव की रहने वाली है. महागामा में प्राथमिक उपचार के बाद मां-बेटे को भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. गंभीर रूप से झुलसे बेटे हिमांशु की रविवार को मौत हो गई. जबकि रानी देवी की मौत सोमवार रात हो गई. इस मामले में बरारी थाने ने परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया. साथ ही महागामा पुलिस को ट्रांसफर किया.

भागलपुर: जिले के गोराडीह के बभनगामा में दरिंदे नशेड़ी पति कुंदन कामती ने अपनी पत्नी और बेटे को जिंदा जला दिया. पत्नी रानी और ढाई साल के बेटे हिमांशु को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन दोनों की मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने बरारी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

'केरोसिन तेल छिड़ककर मां-बेटे को जलाया'
मृतक महिला के भाई नीतीश ने बताया कि नशे की हालत में पति अकसर रानी के साथ मारपीट करता था. उन्होंने बताया कि रविवार देर शाम पति शराब पीकर आया, जिसका रानी ने विरोध किया था. लेकिन विरोध करने पर पति ने रानी को कमरे में बंद कर खुब पीटा. फिर केरोसिन तेल छिड़ककर रानी और बेटे हिमांशु को जला दिया.

देखें पूरी रिपोर्ट

'बयान के आधार पर किया केस दर्ज'
मृतक महिला रानी देवी गोराडीह थाना क्षेत्र के बभनगामा गांव की रहने वाली है. महागामा में प्राथमिक उपचार के बाद मां-बेटे को भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. गंभीर रूप से झुलसे बेटे हिमांशु की रविवार को मौत हो गई. जबकि रानी देवी की मौत सोमवार रात हो गई. इस मामले में बरारी थाने ने परिजनों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर लिया. साथ ही महागामा पुलिस को ट्रांसफर किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.