भागलपुर: कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आपदा की घड़ी में कई आम और खास लोग अपने-अपने स्तर से पीड़ित परिवार को राहत पहुंचा रहे हैं. इसी क्रम में बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा की मां विभा शर्मा ने भी लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री भेंट की. अभिनेत्री की मां ने भागलपुर शहर के हसनगंज के अति पिछड़े मोहल्ले में आपदा से प्रभावित परिवारों के बीच सूखा राहत सामग्री का वितरण किया.
दरअसल, कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण दैनिक आमदनी वाले परिवारों के सामने अब भोजन की संकट भी मंडराने लगी है. जिसे देखते हुए विभा शर्मा ने अलग-अलग मोहल्ले में प्रतिदिन जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री बांट रही हैं. मौके पर मौजूद नेहा शर्मा की मां ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में लोगों के बीच जितना संभव हो पा रहा है, मैं अपने स्तर से राहत सामग्री बांट रही हूं. लॉकडाउन के कारण रोज कमाकर अपना घर-परिवार चलाने वाले लोगों के बीच रोजगार छिनने के कारण भूखे रहने की नौबत आ गई है. ऐसे परिवारों को चिन्हित कर सामग्री दे रही हूं.
नगर विधायक की पत्नी हैं विभा
विभा शर्मा ने कहा कि मैं पहले घर से बाहर जल्दी नहीं निकलती थी, मगर कोरोना वायरस से प्रभावित परिवारों के बीच में आज आई हूं. मैं सभी की तो मदद नहीं कर सकती लेकिन अधिक से अधिक लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश करूंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से भयभीत होने की जरूरत नहीं है. उससे बचाव के जो तरीके बताए गए हैं उन्हीं को अपनाकर हम सुरक्षित रह सकते हैं. गौरतलब है कि अभिनेत्री नेहा शर्मा की मां भागलपुर की निवासी और नगर विधायक अजीत शर्मा की पत्नी हैं.
'आपदा की घड़ी में भगवान ने दिया मौका'
विभा शर्मा लॉकडाउन से पहले ही मुंबई से भागलपुर पहुंची थीं. जिसके बाद पूरे देश भर में लॉकडाउन लागू कर दिया गया. जिस वजह से वह यहीं रह गईं. विभा शर्मा ने कहा कि मुझे भगवान ने आपदा की घड़ी में लोगों के काम आने का मौका दिया है. मैं इसे वरदान मानती हूं. विभा शर्मा ने अपने हाथों से मोहल्ले वासियों के बीच राशन वितरण की. इस दौरान लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी करते नजर आईं. हालांकि, लोगों ने राशन पाने के लिए विभा शर्मा द्वारा की जा रही अपील सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते नहीं दिखे.