भागलपुरः जिले के सबौर प्रखंड के ममलखा की मुखिया कल्याणी देवी ने बिना काम किये ही एजेंसी से मिलीभगत कर योजना की राशि की अवैध निकासी की है. जिसकी जांच प्रखंड पंचायत राज अधिकारी ने की है. अब इस मामले में जिला पंचायत राज अधिकारी ने मुखिया से स्पष्टीकरण पूछा है. जांच में दोषी पाए जाने पर उन पर कार्रवाई की जाएगी.
मुखिया पर होगी कार्रवाई
वहीं, मुखिया पर सरकारी योजना की राशि अनियमित और अवैध तरीके से निकासी कर गबन करने का आरोप है. ममलखा पंचायत निरीक्षण के दौरान विभाग के सचिव ने पाया था कि पंचायत सरकार भवन कबाड़ी के ढेर में तब्दील है और पंचायत सरकार भवन में कोई भी कुर्सी, टेबल, टैक्स अन्य सामग्री नहीं है. जबकि इन सारी सामग्री का राशि मुखिया की ओर से उठा लिया गया है. फिर भी कोई व्यवस्था नहीं थी. जिसको लेकर मुखिया को पंचायत सरकार भवन को मरम्मत करा कर शुरू करने का आदेश दिया गया था.
मुखिया से मांगा गया स्पष्टीकरण
पंचायती राज अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ममलखा पंचायत में योजना जिसमें एलईडी वेपर लाइट, नाले की मरम्मत, हर घर नल जल योजना, सड़क निर्माण अन्य की राशि जो पंचायत के विकास के लिए दी गई थी. उसका अवैध रूप से निकासी की गई है. लेकिन पंचायत में कोई काम नहीं हुआ है. इसको लेकर जांच की गई है. जिसमें मुखिया से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
मुखिया का जवाब नहीं देने पर होगी विभागीय कार्रवाई
वहीं, राजेश कुमार ने कहा कि पंचायत सरकार भवन में कार्यालय समय से खुलने और समय से बंद करने का निर्देश दिया है. साथ ही उनके रखरखाव और देखरेख के लिए एक गार्ड की नियुक्ति करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास के लिए जो राशि दी गई है. उसका यदि मुखिया सही से जवाब नहीं दे पाएंगे. तो उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.