भागलपुर: जिले के नवगछिया प्रखंड कार्यालय परिसर के अर्धनिर्मित मनरेगा भवन में महिला की गला दबाकर हत्या करने के मुख्य आरोपी सिंटू पासवान को नवगछिया पुलिस ने खगड़िया से गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को देर शाम प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि महिला की हत्या सिंटू और आकाश पासवान ने मिलकर की थी.
महिला के साथ था युवक का अवैध संबंध
नवगछिया पुलिस की विशेष टीम ने नवगछिया में हुए हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया है. पुलिस ने पहले एक आरोपी आकाश की गिरफ्तारी की थी. आरोपी मुकेश से कड़ी पुछताछ के बाद मुख्य आरोपी सिंटू सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में सिन्टू ने बताया कि महिला से उसका अवैध संबंध था. हाल ही उसने शादी की थी. उसके बाद वह महिला से दूरी रखना चाहता था. लेकिन वह भी शादी के लिए लगातार दबाव बना रही थी. जिस कारण उसने महिला की हत्या कर दी.
पैसों की बात कह प्रखंड कार्यालय परिसर बुलाया था
वहीं, पुलिस के पुछताछ में हत्या में शामिल आरोपी आकाश ने बताया कि महिला के घर की किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी शादी कहीं तय हो रही थी. उसे प्रेमिका को खोने का डर था. इस कारण आकाश और सिंटू ने पैसा देने की बात कहकर महिला को नवगछिया प्रखंड कार्यालय परिसर में बुलाया और मनरेगा भवन गला घोंटकर हत्या कर दी. विशेष टीम के अवर निरीक्षक मो. महताब खां और हरिशंकर काश्यप ने सिन्टू पासवान को उसके बहन के घर खगड़िया जिले के भरतखंड से गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.