ETV Bharat / state

Bhagalpur Crime: पटना के बाद भागलपुर में TV स्क्रीन पर चला अपशब्द स्क्रॉल, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल - पटना के बाद भागलपुर में आपत्तिजनक प्रसारण

पटना रेलवे स्टेशन पर लगे टीवी स्क्रीन पर अचानक पॉर्न वीडियो चली थी. लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. वहीं अब भागलपुर स्टेशन चौक पर लगे टीवी स्क्रीन पर अपशब्द भाषा बोली गई है. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 11:13 PM IST

Updated : Apr 18, 2023, 7:51 AM IST

एलईडी स्क्रीन पर चला अपशब्द स्क्रॉल

भागलपुर: बिहार के भागलपुर स्थित स्टेशन चौक के पास लगे टीवी स्क्रीन पर अपशब्द भाषा चली है. जब मौजूद लोगों ने वीडियो को देखा तो लोगों ने इसका जमकर मजाक बनाया. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीओ धनंजय कुमार डीएसपी अजय कुमार चौधरी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: Patna Railway Station: सात समंदर पार पहुंचा पोर्न वीडियो, एक्ट्रेस ने कहा- 'यह तो मेरा है'

भागलपुर में एलईडी स्क्रीन पर चला अपशब्द स्क्रॉल: पटना रेलवे स्टेशन के बाद भागलपुर के स्टेशन चौक पर लगे टीवी स्क्रीन पर ये मामला फिर सामने आया है. डीएसपी ने कहा कि कि तकनीकी कारणों की वजह से इस तरह की घटना लगातार सामने आ रही हैं. हालांकि मामले को लेकर फिलहाल मौके पर मौजूद अधिकारियों के द्वारा जांच टीम को बुला लिया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन एक्शन में आया और आनन-फानन में जांच शुरू कर दी है.

15 मिनट तक चला अपशब्द स्क्रॉल: लोगों के मुताबिक सोमवार की देर रात करीब दस बजे भागलपुर स्टेशन चौक पर स्थित भीमराव अंबेडकर प्रतिमा की ठीक ऊपर लगे टीवी स्क्रीन पर स्क्रॉल में करीब 15 मिनट तक अपशब्द भाषी चलती दिखी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक टीवी स्क्रीन पर अपशब्द भाषा स्क्रॉल में चलने लगी. करीब 10 से 15 मिनट तक चलता रही. बाद में इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी.

"हां मैंने अपशब्द लिखा स्क्रॉल चलते हुए देखा तो फिर कमांडो वाले सर को जाकर बताया, तब उन्होंने आकर उसे बंद कराया. 10 मिनट से अधिक समय तक चला होगा. मैं तभी वहां सामने कोल्ड ड्रिंग पी रहा था"- कन्हैया यादव, स्थानीय

छानबीन में जुटे अधिकारी: वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीओ धनंजय कुमार और सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ स्टेशन चौक पर पहुंचे और भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के ऊपर लगे टीवी स्क्रीन को खोल कर अपने साथ ले गए. सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने कहां कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

"जो भी चला है, उसके लिए टेक्नीशियन को बुलवाकर इसकी जांच करवाई जाएगी. इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे, उस को चिन्हित कर उस पर कार्रवाई की जाएगी"- अजय कुमार चौधरी, सिटी डीएसपी, भागलपुर

एलईडी स्क्रीन पर चला अपशब्द स्क्रॉल

भागलपुर: बिहार के भागलपुर स्थित स्टेशन चौक के पास लगे टीवी स्क्रीन पर अपशब्द भाषा चली है. जब मौजूद लोगों ने वीडियो को देखा तो लोगों ने इसका जमकर मजाक बनाया. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीओ धनंजय कुमार डीएसपी अजय कुमार चौधरी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: Patna Railway Station: सात समंदर पार पहुंचा पोर्न वीडियो, एक्ट्रेस ने कहा- 'यह तो मेरा है'

भागलपुर में एलईडी स्क्रीन पर चला अपशब्द स्क्रॉल: पटना रेलवे स्टेशन के बाद भागलपुर के स्टेशन चौक पर लगे टीवी स्क्रीन पर ये मामला फिर सामने आया है. डीएसपी ने कहा कि कि तकनीकी कारणों की वजह से इस तरह की घटना लगातार सामने आ रही हैं. हालांकि मामले को लेकर फिलहाल मौके पर मौजूद अधिकारियों के द्वारा जांच टीम को बुला लिया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन एक्शन में आया और आनन-फानन में जांच शुरू कर दी है.

15 मिनट तक चला अपशब्द स्क्रॉल: लोगों के मुताबिक सोमवार की देर रात करीब दस बजे भागलपुर स्टेशन चौक पर स्थित भीमराव अंबेडकर प्रतिमा की ठीक ऊपर लगे टीवी स्क्रीन पर स्क्रॉल में करीब 15 मिनट तक अपशब्द भाषी चलती दिखी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक टीवी स्क्रीन पर अपशब्द भाषा स्क्रॉल में चलने लगी. करीब 10 से 15 मिनट तक चलता रही. बाद में इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी.

"हां मैंने अपशब्द लिखा स्क्रॉल चलते हुए देखा तो फिर कमांडो वाले सर को जाकर बताया, तब उन्होंने आकर उसे बंद कराया. 10 मिनट से अधिक समय तक चला होगा. मैं तभी वहां सामने कोल्ड ड्रिंग पी रहा था"- कन्हैया यादव, स्थानीय

छानबीन में जुटे अधिकारी: वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीओ धनंजय कुमार और सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ स्टेशन चौक पर पहुंचे और भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के ऊपर लगे टीवी स्क्रीन को खोल कर अपने साथ ले गए. सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने कहां कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

"जो भी चला है, उसके लिए टेक्नीशियन को बुलवाकर इसकी जांच करवाई जाएगी. इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे, उस को चिन्हित कर उस पर कार्रवाई की जाएगी"- अजय कुमार चौधरी, सिटी डीएसपी, भागलपुर

Last Updated : Apr 18, 2023, 7:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.