ETV Bharat / state

भागलपुर: अज्ञात वाहन से कुचलकर शेखपुरा के युवक की मौत

author img

By

Published : Jun 29, 2020, 8:59 PM IST

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक चंदन ट्रक का कंडक्टर था. वहीं, चंदन के चाचा के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

a young man of sheikhpura died due to crushing of unknown vehicle in bhaglpur
अज्ञात वाहन के कुचलने से शेखपुरा के एक युवक की मौत

भागलपुर: जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. युवक की पहचान शेखपुरा जिले के नेमदारगंज-अवधी के रहने वाले 22 साल के चंदन कुमार के रूप में हुई है. चंदन कंडक्टर का काम करता था. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार वाले भागलपुर पहुंचे.

घटना को लेकर मृतक चंदन के चाचा लाल महेंद्र कुमार यादव ने बताया कि दोनों एक साथ ट्रक चलाते थे. 25 तारीख को ही गिट्टी लोड कर रामपुरहाट से चले थे. रास्ते में लगातार जाम की समस्या होने के कारण 5 दिन बाद भागलपुर पहुंचे थे. वो दोनों रामपुरहाट से गिट्टी लेकर अपने ट्रक के साथ दरभंगा जा रहे थे.

अज्ञात वाहन के कुचलने से चंदन की मौत
इसके अलावे ड्राइवर ने बताया कि रविवार की रात भागलपुर के जगदीशपुर बलवा चौक में जाम होने की वजह से उसने गाड़ी रोक दिया और दोनों गाड़ी में ही सो गया. जाम रात करीब 2 बजे हटा. मेरी गाड़ी के पीछे के ट्रक के ड्राइवर ने आकर मुझे जगाया और ट्रक को आगे बढ़ाने के लिए कहा, जैसे ही मैंने ट्रक को आगे बढ़ाया कि कुछ ही दूरी पर चंदन को सड़क पर छटपटाते हुए देखा. किसी गाड़ी ने उसे कुचल दिया था. उसके बाद मैंने ट्रक को रोककर पुलिस को फोन लगाने लगा, तभी वहां पेट्रोलिंग गाड़ी आ पहुंची. पुलिस ने चंदन को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस मामले को लेकर पुलिस ने ड्राइवर के बयान पर मामला दर्ज कर लिया. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया और मामले की छानबीन में जुट गई.

भागलपुर: जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. युवक की पहचान शेखपुरा जिले के नेमदारगंज-अवधी के रहने वाले 22 साल के चंदन कुमार के रूप में हुई है. चंदन कंडक्टर का काम करता था. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार वाले भागलपुर पहुंचे.

घटना को लेकर मृतक चंदन के चाचा लाल महेंद्र कुमार यादव ने बताया कि दोनों एक साथ ट्रक चलाते थे. 25 तारीख को ही गिट्टी लोड कर रामपुरहाट से चले थे. रास्ते में लगातार जाम की समस्या होने के कारण 5 दिन बाद भागलपुर पहुंचे थे. वो दोनों रामपुरहाट से गिट्टी लेकर अपने ट्रक के साथ दरभंगा जा रहे थे.

अज्ञात वाहन के कुचलने से चंदन की मौत
इसके अलावे ड्राइवर ने बताया कि रविवार की रात भागलपुर के जगदीशपुर बलवा चौक में जाम होने की वजह से उसने गाड़ी रोक दिया और दोनों गाड़ी में ही सो गया. जाम रात करीब 2 बजे हटा. मेरी गाड़ी के पीछे के ट्रक के ड्राइवर ने आकर मुझे जगाया और ट्रक को आगे बढ़ाने के लिए कहा, जैसे ही मैंने ट्रक को आगे बढ़ाया कि कुछ ही दूरी पर चंदन को सड़क पर छटपटाते हुए देखा. किसी गाड़ी ने उसे कुचल दिया था. उसके बाद मैंने ट्रक को रोककर पुलिस को फोन लगाने लगा, तभी वहां पेट्रोलिंग गाड़ी आ पहुंची. पुलिस ने चंदन को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस मामले को लेकर पुलिस ने ड्राइवर के बयान पर मामला दर्ज कर लिया. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया और मामले की छानबीन में जुट गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.