ETV Bharat / state

भागलपुरः सड़क हादसे में मां की मौत, पिता-पुत्र घायल, पुत्र की हालत नाजुक - भागलपुर की खबर

भागलपुर में एक सड़क हादसा हो गया. जिसमें बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई. घटना भागलपुर-नाथनगर के बीच टीएनबी कॉलेज गेट के पास की है.

हादसे में मौत
हादसे में मौत
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 10:20 PM IST

भागलपुर: भागलपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई. जबकि पुत्र और पति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुत्र की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना भागलपुर-नाथनगर के बीच टीएनबी कॉलेज गेट के पास की है. घटना दोपहर करीब 3 बजे घटी.

ये भी पढ़ें- बिहार में 'अ'पूर्ण शराबबंदी ! धड़ल्ले से हो रही बिक्री, खाकी तक तस्करी में संलिप्त

दो अन्य गाड़ियों की गलती का बने शिकार
नाथनगर की ओर से बाइक सवार पंकज यादव अपनी पत्नी अमन ज्योति यादव और दो बेटे 6 वर्षीय हर्ष यादव और शिवम यादव को लेकर वापस अपने घर बरारी आईटीआई कॉलेज के पास लौट रहा था. इसी दौरान टीएनबी कॉलेज गेट के पास भागलपुर की ओर से आ रही ऑटो और स्कॉर्पियो आपस में ओवरटेक कर रहे थे. ओवरटेक करने के दौरान ऑटो के सामने बाइक आ गई. ठोकर मारते ही ऑटो फरार हो गया.

ठोकर लगते ही बाइक सवार सभी गिर गए. गिरने के कारण बाइक पर सवार पंकज यादव की पत्नी अमन ज्योति यादव को सिर में गंभीर चोट लगी. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. जबकि पति पंकज यादव, पुत्र हर्ष यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों वहीं बेहोश होकर गिर गए. वहीं शिवम यादव को हल्की चोट लगी, सभी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.

तफ्तीश करने पहुंची पुलिस
तफ्तीश करने पहुंची पुलिस

परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतका अमन ज्योति यादव के पति पंकज यादव ने बताया कि बलारी से नाथनगर पिपरा स्थित रिश्तेदार के घर मिलने के लिए गए थे. लौटते वक्त घटना घटी. घटना के बाद तातारपुर थाना पुलिस हॉस्पिटल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया. जबकि घायल हर्ष यादव और पंकज यादव से घटना की जानकारी ली है. अमन ज्योति की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

भागलपुर: भागलपुर में सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई. जबकि पुत्र और पति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुत्र की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना भागलपुर-नाथनगर के बीच टीएनबी कॉलेज गेट के पास की है. घटना दोपहर करीब 3 बजे घटी.

ये भी पढ़ें- बिहार में 'अ'पूर्ण शराबबंदी ! धड़ल्ले से हो रही बिक्री, खाकी तक तस्करी में संलिप्त

दो अन्य गाड़ियों की गलती का बने शिकार
नाथनगर की ओर से बाइक सवार पंकज यादव अपनी पत्नी अमन ज्योति यादव और दो बेटे 6 वर्षीय हर्ष यादव और शिवम यादव को लेकर वापस अपने घर बरारी आईटीआई कॉलेज के पास लौट रहा था. इसी दौरान टीएनबी कॉलेज गेट के पास भागलपुर की ओर से आ रही ऑटो और स्कॉर्पियो आपस में ओवरटेक कर रहे थे. ओवरटेक करने के दौरान ऑटो के सामने बाइक आ गई. ठोकर मारते ही ऑटो फरार हो गया.

ठोकर लगते ही बाइक सवार सभी गिर गए. गिरने के कारण बाइक पर सवार पंकज यादव की पत्नी अमन ज्योति यादव को सिर में गंभीर चोट लगी. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. जबकि पति पंकज यादव, पुत्र हर्ष यादव गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों वहीं बेहोश होकर गिर गए. वहीं शिवम यादव को हल्की चोट लगी, सभी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.

तफ्तीश करने पहुंची पुलिस
तफ्तीश करने पहुंची पुलिस

परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतका अमन ज्योति यादव के पति पंकज यादव ने बताया कि बलारी से नाथनगर पिपरा स्थित रिश्तेदार के घर मिलने के लिए गए थे. लौटते वक्त घटना घटी. घटना के बाद तातारपुर थाना पुलिस हॉस्पिटल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया. जबकि घायल हर्ष यादव और पंकज यादव से घटना की जानकारी ली है. अमन ज्योति की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.