भागलपुर: जिले के पीरपैंती में सड़क हादसे का मामला सामने आया है. जहां सड़क हादसे में 50 वर्षीय रमाकांत मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
तेज रफ्तार मोटरसाइकिल बना मौत का कारण
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार रामाकांत मंडल शनिवार को पीरपैंती प्रखंड कार्यालय में राशन आपूर्ति के लिए ड्राफ्ट लगाने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
टक्कर मारने वाला व्यक्ति वहीं अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गया था. बताया जा रहा है कि टक्कर मारने वाला मोटरसाइकिल सवार ने शराब पी रखा था. यही कारण था कि वह अपनी गाड़ी पर नियंत्रण नहीं कर सका और टक्कर मार दिया. घटना के बाद पीरपैंती थाना पुलिस ने मौके से BR10B 7570 मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया है. जप्त मोटरसाइकिल जिस व्यक्ति के नाम पर है, उस व्यक्ति के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया है.