भागलपुर: जिले में लगातार कोरोना वायरस संक्रमितों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. एक बार फिर 96 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2488 पर पहुंच गया है जबकि 2 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.
कोरोना के कारण भागलपुर में अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है. पटना के बाद भागलपुर दूसरा जिला है जहां पर कोरोना वायरस से सबसे अधिक मौत हुई है. जिला प्रशासन ने पूरे सख्ती के साथ लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों का आदेश दिए हैं.
गंभीर नहीं नजर आ रही पुलिस
राज्य में दोबारा लॉकडाउन लगाए जाने के बाद भी संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पाया है. चौक-चौराहों पर पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है लेकिन सभी मूकदर्शक की तरह आते-जाते लोगों को देखते नजर आते हैं. लॉकडाउन अनुपालन को लेकर पुलिस-प्रशासन भी गंभीर नहीं दिखाई पड़ रहा है. लॉकडाउन में अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं पर रोक लगाई गई है फिर भी सब्जी बाजार और सार्वजनिक जगहों पर भीड़ देखी दा रही है.
अस्पतालों में नहीं है जगह
बता दें कि भागलपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी ज्यादा तेज हो गई है. संक्रमित मरीजों की संख्या काफी ज्यादा होने के कारण अस्पताल में बने कोविड-19 सेंटर और टीटीसी मे बने कोविड-19 सेंटर भर चुके हैं. ऐसे में अब अस्पताल प्रशासन की ओर से होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी जा रही है.