भागलपुरः नौगछिया थाना क्षेत्र के पकरा गांव में घर के पास आम बागान में रखा एक बारूद का डिब्बा बच्चे के पटकने से फट गया. डिब्बे को पटकते ही उसमें जोरदार विस्फोट हुआ. जिससे विश्वकर्मा टोला निवासी अमर राय का 9 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
घायल किशोर के पिता ने बताया कि घर के पास ही उनका बेटा अर्जुन बागान में खेलने गया था. वहां एक डिब्बा मिला जिसे वह उठाकर घर लाने लगा. इस दौरान डिब्बा एक कुदाल पर गिर गया. अचानक तेज विस्फोट की आवाज सुनकर हम लोग दौड़े तो देखा कि खून से लथपथ अर्जुन तड़प रहा है.
बच्चे के हाथ और कंधों पर गहरे जख्म
आनन-फानन में उसे नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया. अर्जुन के दोनों हाथ और कंधों पर गहरे जख्म हैं. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ दिलीप कुमार और नवगछिया थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना के संबंध में पूछताछ की.
पहले भी बरामद हुए थे बम
बता दें कि 1 महीने पहले पकरा और तेतरी गांव के बीच झाड़ी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आधा दर्जन देसी बम बरामद किया था. वहीं, नवगछिया पुलिस जिले के एसपी स्वपना जी मेश्राम ने कहा कि वहां बम किसने और क्यों रखा था, इसकी जांच की जा रही है.
घटनास्थल से दूसरा कोई बम बरामद नहीं हुआ है. देसी बम काफी कम प्रभाव का था. 1 माह पूर्व भी बम की बरामदगी हुई थी, इस बिंदु पर भी घटना की जांच की जा रही है.