ETV Bharat / state

तेज रफ्तार हाईवा ने 8 साल के बच्चे को कुचला, मौत - bhagalpur

भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के रामपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में एक 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है.

Bhagalpur
तेज रफ्तार हाइवा ने 8 साल के बच्चे को कुचला
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 10:02 AM IST

भागलपुर: जिले के सबौर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक सड़क दुर्घटना में 8 साल के बच्चे की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार हाईवा​ की चपेट में आने के कारण बच्चे की जान चली गई. इस घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें: कारीकादो गांव में लकड़ी लदे वाहन ने बुजुर्ग को रौंदा, मौत

शौच करके लौट रहा था चंचल
जानकारी के अनुसार, घटना भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के रामपुर की है. यहां एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रक की चपेट में आने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बच्चे का नाम चंचल ठाकुर था. वहीं उसके पिता रामपुर निवासी अमित कुमार हैं. बताया जाता है चचंल शौचालय से वापस घर लौट रहा था, इसी दौरान तेज गति से आ रही अनियंत्रित हाईवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.

जिसके कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बच्चे की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं स्थानीय लोगों ने हाईवा को पकड़ कर सबौर थाने के हवाले कर दिया है. जबकि चालक मौके से भागने में कामयाब रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है.

भागलपुर: जिले के सबौर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक सड़क दुर्घटना में 8 साल के बच्चे की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार हाईवा​ की चपेट में आने के कारण बच्चे की जान चली गई. इस घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया है. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें: कारीकादो गांव में लकड़ी लदे वाहन ने बुजुर्ग को रौंदा, मौत

शौच करके लौट रहा था चंचल
जानकारी के अनुसार, घटना भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र के रामपुर की है. यहां एक तेज रफ्तार हाईवा ट्रक की चपेट में आने से 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. बच्चे का नाम चंचल ठाकुर था. वहीं उसके पिता रामपुर निवासी अमित कुमार हैं. बताया जाता है चचंल शौचालय से वापस घर लौट रहा था, इसी दौरान तेज गति से आ रही अनियंत्रित हाईवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.

जिसके कारण वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बच्चे की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं स्थानीय लोगों ने हाईवा को पकड़ कर सबौर थाने के हवाले कर दिया है. जबकि चालक मौके से भागने में कामयाब रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.