भागलपुर: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में स्थिति विस्फोटक होती जा रही है. इसको देखते हुए भागलपुर सहित कई जिलों में फिर से लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है. जिले में गुरुवार से 7 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया है. इस बात की जानकारी डीएम और एसपी ने ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है.
डीएम प्रणव कुमार ने कहा की भागलपुर में लगातार बढ़ रहे संक्रमण और मौतों को देखते हुए एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी पर रोक लगा दिया गया है. किराना, सब्जी और दूध की दुकान के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है. खाद्यान्न और किराने की दुकानें सुबह 6:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक और शाम में 4:00 बजे से 7:00 बजे तक खुला रहेगा. फल और सब्जियों की दुकान के लिए भी 6:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक सुबह में और शाम में 4:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. भागलपुर शहरी क्षेत्र के अलावा यह लॉकडाउन नवगछिया सुल्तानगंज और कहलगांव में भी प्रभावी रहेगा.
संबंधित क्षेत्र में पुलिस बल तैनात
एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि 7 दिन के लॉकडाउन को पूरी तरह से प्रभावी कराने के लिए जगहों को चिन्हित कर लिया गया है. सभी पुलिस अधिकारियों और पुलिस बल को संबंधित क्षेत्र में तैनात करने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. 7 दिन के लॉकडाउन को पूरी तरह से सभी चिन्हित क्षेत्रों में अनुपालन करवाया जाएगा.