ETV Bharat / state

आज से भागलपुर में 7 दिन का लॉकडाउन, जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद - bhagalpur news

भागलपुर में अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी पर रोक लगा दिया गया है. किराना, सब्जी और दूध की दुकान के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है. खाद्यान्न एवं किराने की दुकानें सुबह 6:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक और शाम में 4:00 बजे से 7:00 बजे तक खुला रहेगा.

7 day lockdown in Bhagalpur
7 day lockdown in Bhagalpur
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 12:52 AM IST

Updated : Jul 9, 2020, 7:01 AM IST

भागलपुर: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में स्थिति विस्फोटक होती जा रही है. इसको देखते हुए भागलपुर सहित कई जिलों में फिर से लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है. जिले में गुरुवार से 7 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया है. इस बात की जानकारी डीएम और एसपी ने ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है.

डीएम प्रणव कुमार ने कहा की भागलपुर में लगातार बढ़ रहे संक्रमण और मौतों को देखते हुए एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी पर रोक लगा दिया गया है. किराना, सब्जी और दूध की दुकान के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है. खाद्यान्न और किराने की दुकानें सुबह 6:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक और शाम में 4:00 बजे से 7:00 बजे तक खुला रहेगा. फल और सब्जियों की दुकान के लिए भी 6:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक सुबह में और शाम में 4:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. भागलपुर शहरी क्षेत्र के अलावा यह लॉकडाउन नवगछिया सुल्तानगंज और कहलगांव में भी प्रभावी रहेगा.

देखें रिपोर्ट

संबंधित क्षेत्र में पुलिस बल तैनात
एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि 7 दिन के लॉकडाउन को पूरी तरह से प्रभावी कराने के लिए जगहों को चिन्हित कर लिया गया है. सभी पुलिस अधिकारियों और पुलिस बल को संबंधित क्षेत्र में तैनात करने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. 7 दिन के लॉकडाउन को पूरी तरह से सभी चिन्हित क्षेत्रों में अनुपालन करवाया जाएगा.

भागलपुर: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में स्थिति विस्फोटक होती जा रही है. इसको देखते हुए भागलपुर सहित कई जिलों में फिर से लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है. जिले में गुरुवार से 7 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू किया है. इस बात की जानकारी डीएम और एसपी ने ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है.

डीएम प्रणव कुमार ने कहा की भागलपुर में लगातार बढ़ रहे संक्रमण और मौतों को देखते हुए एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इस दौरान अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी पर रोक लगा दिया गया है. किराना, सब्जी और दूध की दुकान के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है. खाद्यान्न और किराने की दुकानें सुबह 6:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक और शाम में 4:00 बजे से 7:00 बजे तक खुला रहेगा. फल और सब्जियों की दुकान के लिए भी 6:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक सुबह में और शाम में 4:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. भागलपुर शहरी क्षेत्र के अलावा यह लॉकडाउन नवगछिया सुल्तानगंज और कहलगांव में भी प्रभावी रहेगा.

देखें रिपोर्ट

संबंधित क्षेत्र में पुलिस बल तैनात
एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि 7 दिन के लॉकडाउन को पूरी तरह से प्रभावी कराने के लिए जगहों को चिन्हित कर लिया गया है. सभी पुलिस अधिकारियों और पुलिस बल को संबंधित क्षेत्र में तैनात करने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं. 7 दिन के लॉकडाउन को पूरी तरह से सभी चिन्हित क्षेत्रों में अनुपालन करवाया जाएगा.

Last Updated : Jul 9, 2020, 7:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.