भागलपुर: चंडीगढ़ की श्रमिक ट्रेन से स्टेशन पर उतरने के बाद अचानक रंगरा के एक व्यक्ति की हालत गंभीर हो गई. 50 वर्षीय व्यक्ति जैसे ही ट्रेन से भागलपुर रेलवे जंक्शन पर उतरे और जांच करवाकर जैसे ही स्टेशन के बाहरी हिस्से की तरफ बढ़े वह बेहोश होकर गिर पड़े. स्टेशन पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों की सहायता से उन्हें उठाया गया और एंबुलेंस पर बैठने के लिए कहा गया.
चंडीगढ़ से लौटे एक व्यक्ति की मौत
बता दें कि उन्हें सांस लेने में काफी ज्यादा तकलीफ हो रही थी. काफी मुश्किल से एंबुलेंस पर चढ़कर बैठे और एम्बुलेंस में बैठकर भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. थर्मल स्क्रीनिंग में शरीर का तापमान 102 फारेनहाइट था और साथ ही साथ सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. एम्बुलेंस में चढ़ने में भी परेशानी हो रही थी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
कोरोना जांच के लिये भेजे गए सैम्पल
मिली जानकारी के मुताबिक 50 वर्ष बुजुर्ग में कोरोना वायरस लक्षण दिख रहे थे. इसलिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोरोना जांच के लिए सैम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. अस्पताल प्रशासन डेड बॉडी को अभी अस्पताल में रखेगा. कोरोना की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.