भागलपुर (नवगछिया): जिले के रंगरा ओपी अंतर्गत मधुसुदनपुर बैसी में जबरदस्ती रंग लगाने पर मारपीट गाली-गलौज करने पर गुस्साए युवक ने कट्टा निकाला. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने चार लोगों को एक कट्टा और एक गोली के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें...आज दिल्ली AIIMS में राष्ट्रपति की बाईपास सर्जरी, नीतीश ने की शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना
क्या था मामला ?
बता दें कि युवक होली में अपनी बहन को लाने के लिए उसके ससुराल मधुसुदनपुर वैसी जा रहा था. इसी बीच रास्ते में कुछ युवकों ने मिलकर उस पर कीचड़ उछाल दिया. उधर से लौटते समय युवकों में आपस में गाली- गलौच हो गई. वहीं, इसको लेकर हाथापाई भी हुई. इसी बीच गुस्साए युवक ने कट्टा निकाल लिया. कट्टा निकालते लोगों में भगदड़ मच गई.
ये भी पढ़ें...आज थमेगा दूसरे दौर का चुनाव प्रचार, नंदीग्राम में शाह और ममता लगाएंगे जोर
मामले में 4 लोग गिरफ्तार
वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पेट्रोलिंग टीम एवं थाना अध्यक्ष महताब खान पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों की मदद से चारों युवकों को पकड़ा. वहीं तलाशी लेने पर एक कट्टा और एक गोली बरामद हुआ. बता दें कि चारों युवक रंगरा ओपी अंतर्गत भवानीपुर गांव के रहने वाले हैं.