ETV Bharat / state

तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत, किसानों को दी गई जैविक खेती की जानकारी - 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

जिला कृषि अधिकारी कृष्णकांत झा ने बताया कि किसानों के बीच जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए 3 दिवसीय परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें जिले भर के सभी किसानों को बुलाया गया है. इश शिविर में किसानों को कई जानकारी दी गई. जैसे जैविक तरीके को अपनाकर कैसे किसान सब्जी का भरपूर पैदावार कर सकते हैं.

प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत
प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत
author img

By

Published : Mar 4, 2020, 8:03 AM IST

Updated : Mar 4, 2020, 8:44 AM IST

भागलपुर: 'सब्जी की जैविक खेती कैसे करें' विषय पर मंगलवार को जिला कृषि कार्यालय परिसर में 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई. जिसमें जिले के सभी प्रखंडों के किसानों ने जैविक खेती के बारे में जानकारी हासिल की. जैविक खेती के प्रति सबौर कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. शंभू कुमार ने किसानों को जागरूक भी किया. किसानों को जैविक खाद, जैविक खरपतवार, नाशक और जैविक रसायन आदि के बारे में पूरी जानकारी दी. इस दौरान किसानों से रसायन विधि से खेती को छोड़ने की अपील की, जिससे कि मिट्टी की उर्वरक क्षमता बरकरार रहे.

3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
जिला कृषि अधिकारी कृष्णकांत झा ने बताया कि किसानों के बीच जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें जिले भर के सभी किसानों को बुलाया गया है. इश शिविर में किसानों को कई जानकारी दी गई. जैसे जैविक तरीके को अपनाकर कैसे किसान सब्जी का भरपूर पैदावार कर सकते हैं. इससे खेतों की उर्वरा शक्ति भी बढ़ेगी और लोगों के सेहत पर भी किसी तरह का कोई असर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जैविक तरीके से खेती के लिए सरकार प्रति एकड़ 11हजार अनुदान भी दे रहा है. साथ ही इसके लिए किसानों को शिविर लगाकर जागरूक भी किया जा रहा है. साथ ही कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में जैविक खेती के साथ-साथ नई तकनीक का भरपूर उपयोग करने के लिए भी किसानों को प्रेरित किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जैविक विधि से सब्जी की खेती
बता दें कि जैविक कॉरीडोर के तहत 3 सालों तक एक ही खेत में जैविक विधि से सब्जी की खेती की जानी है. इसके लिए सरकार की ओर से प्रति एकड़ 11 हजार 500 रुपये अनुदान के साथ-साथ किसानों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. एक किसान अधिकतम एक हेक्टेयर तक खेती कर सकते हैं. प्रशिक्षण शिविर में सहायक कृषि अधिकारी दिलीप कुमार सिंह, बीज निगम के प्रबंधक विनय कुमार, तकनीकी प्रबंधक इति कुमारी, श्लोका कुमारी, उपासना प्रिया ने किसानों को जैविक खेती के बारे में जानकारी दी.

भागलपुर: 'सब्जी की जैविक खेती कैसे करें' विषय पर मंगलवार को जिला कृषि कार्यालय परिसर में 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई. जिसमें जिले के सभी प्रखंडों के किसानों ने जैविक खेती के बारे में जानकारी हासिल की. जैविक खेती के प्रति सबौर कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. शंभू कुमार ने किसानों को जागरूक भी किया. किसानों को जैविक खाद, जैविक खरपतवार, नाशक और जैविक रसायन आदि के बारे में पूरी जानकारी दी. इस दौरान किसानों से रसायन विधि से खेती को छोड़ने की अपील की, जिससे कि मिट्टी की उर्वरक क्षमता बरकरार रहे.

3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
जिला कृषि अधिकारी कृष्णकांत झा ने बताया कि किसानों के बीच जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें जिले भर के सभी किसानों को बुलाया गया है. इश शिविर में किसानों को कई जानकारी दी गई. जैसे जैविक तरीके को अपनाकर कैसे किसान सब्जी का भरपूर पैदावार कर सकते हैं. इससे खेतों की उर्वरा शक्ति भी बढ़ेगी और लोगों के सेहत पर भी किसी तरह का कोई असर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जैविक तरीके से खेती के लिए सरकार प्रति एकड़ 11हजार अनुदान भी दे रहा है. साथ ही इसके लिए किसानों को शिविर लगाकर जागरूक भी किया जा रहा है. साथ ही कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर में जैविक खेती के साथ-साथ नई तकनीक का भरपूर उपयोग करने के लिए भी किसानों को प्रेरित किया जा रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जैविक विधि से सब्जी की खेती
बता दें कि जैविक कॉरीडोर के तहत 3 सालों तक एक ही खेत में जैविक विधि से सब्जी की खेती की जानी है. इसके लिए सरकार की ओर से प्रति एकड़ 11 हजार 500 रुपये अनुदान के साथ-साथ किसानों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. एक किसान अधिकतम एक हेक्टेयर तक खेती कर सकते हैं. प्रशिक्षण शिविर में सहायक कृषि अधिकारी दिलीप कुमार सिंह, बीज निगम के प्रबंधक विनय कुमार, तकनीकी प्रबंधक इति कुमारी, श्लोका कुमारी, उपासना प्रिया ने किसानों को जैविक खेती के बारे में जानकारी दी.

Last Updated : Mar 4, 2020, 8:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.