भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात एक घर में आग लग जाने की घटना में एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. जब यह घटना घटी तब पूरा परिवार एक साथ ही सोया हुआ था.
यह भी पढ़ें: भागलपुर की बस्ती में जलकर खाक हुए 400 घर, सैकड़ों बेघर
ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू
कहलगांव के भूमि सुधार उपसमाहर्ता संतोष कुमार ने बताया कि सोमवार की रात अठनियां गांव निवासी लालमुनी मंडल अपने पूरे परिवार के साथ अपने घर में सोए हुए थे, कि अचानक घर में आग लग गई. आसपास के लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
''इस घटना में घर में सोए प्रिया कुमारी, आशीष कुमार और नैना कुमारी की झुलसकर मौत हो गई जबकि लालमुनी मंडल और उनकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए हैं.'' - संतोष कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, कहलगांव
उन्होंने बताया कि घायल लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है तथा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.
यह भी पढ़ें: भागलपुर: गाड़ी में आग लगने के बाद घर में घुसी पिकअप, बाल-बाल बचे लोग
यह भी पढ़ें: भागलपुर के नारायणपुर गांव में लगी आग, चार घर जलकर राख
यह भी पढ़ें: भागलपुर: शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति का नुकसान