ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में एक की हत्या, तीन घायल

जिले के रचियाही में 20 साल से चल रहे जमीनी विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक द्वारा जब विवादित जमीन पर निर्माण कार्य का विरोध किया गया तो उसकी लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. वहीं, बीच बचाव करने पहुंचे तीन लोगों को भी गंभीर चोटें आई.

बेगूसराय
बेगूसराय
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 11:18 PM IST

बेगूसराय: जिले में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष की एक वारदात सामने आई है. जहां एक युवक को पीट-पीटकर एक शख्स की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान रचियाही धोबी टोला निवासी भाजो रजक के रूप में हुई. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान मीना देवी ,संतोष कुमार ,कोमल कुमारी ,मनीष कुमार और जादो रजक के रूप में हुई. घटना सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के रचियाही धोबी टोला की है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: ...तो नीतीश के फिर से हो जाएंगे कुशवाहा!

घर में बंद कर लाठी डंडे से पीट-पीटकर मार डाला
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरोपियों द्वारा मृतक के जमीन पर जबरन घर बनाया जा रहा था. तभी इसका विरोध जताने पर आरोपियों ने भाजो रजक को घर मे बंद कर ईंट और लाठी, डंडे पीट-पीट कर हत्या कर दी. वहीं, बीच बचाव करने पहुंचे परिजनों को भी लोगों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया. इस घटना में घायल महिला की स्थिती गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: सेलिब्रिटीज के भरोसे चल रही मोदी सरकार : पप्पू याद

20साल से चल रहा था पड़ोसी के साथ जमीनी विवाद
परिजनों ने बताया कि पड़ोसी हरे राम रजक और उनके परिवार के लोगों द्वारा उनकी जमीन पर जबरन मकान बनाया जा रहा था. जिसका विरोध करने भाजो रजक पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें घर में बंद कर दिया और जमकर पिटाई की. वहीं, बीच बचाव करने पहुंचे तीन लोगों के साथ भी जमकर हाथापाई की गई. बताया जाता है कि पिछले 20 वर्षो से दोनों ही परिवार के बीच चार कट्ठे का जमीन विवाद चल रहा था. इसी विवादित जमीन पर आरोपियों द्वारा घर बनाया जा रहा था. जिस पर यह खूनी संघर्ष हुआ. फिलहाल मामले में सिंघौल थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

बेगूसराय: जिले में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष की एक वारदात सामने आई है. जहां एक युवक को पीट-पीटकर एक शख्स की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान रचियाही धोबी टोला निवासी भाजो रजक के रूप में हुई. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान मीना देवी ,संतोष कुमार ,कोमल कुमारी ,मनीष कुमार और जादो रजक के रूप में हुई. घटना सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के रचियाही धोबी टोला की है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: ...तो नीतीश के फिर से हो जाएंगे कुशवाहा!

घर में बंद कर लाठी डंडे से पीट-पीटकर मार डाला
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरोपियों द्वारा मृतक के जमीन पर जबरन घर बनाया जा रहा था. तभी इसका विरोध जताने पर आरोपियों ने भाजो रजक को घर मे बंद कर ईंट और लाठी, डंडे पीट-पीट कर हत्या कर दी. वहीं, बीच बचाव करने पहुंचे परिजनों को भी लोगों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया. इस घटना में घायल महिला की स्थिती गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: सेलिब्रिटीज के भरोसे चल रही मोदी सरकार : पप्पू याद

20साल से चल रहा था पड़ोसी के साथ जमीनी विवाद
परिजनों ने बताया कि पड़ोसी हरे राम रजक और उनके परिवार के लोगों द्वारा उनकी जमीन पर जबरन मकान बनाया जा रहा था. जिसका विरोध करने भाजो रजक पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें घर में बंद कर दिया और जमकर पिटाई की. वहीं, बीच बचाव करने पहुंचे तीन लोगों के साथ भी जमकर हाथापाई की गई. बताया जाता है कि पिछले 20 वर्षो से दोनों ही परिवार के बीच चार कट्ठे का जमीन विवाद चल रहा था. इसी विवादित जमीन पर आरोपियों द्वारा घर बनाया जा रहा था. जिस पर यह खूनी संघर्ष हुआ. फिलहाल मामले में सिंघौल थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.