बेगूसराय: बिहार के समस्तीपुर में अपराध (Crime In Samastipur) की घटनाएं इन दिनों लगातार हो रही है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के विभूतिपुर ताना क्षेत्र का है. जहां अपराधियों ने मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक को गोली मार दी (Youth Shot Dead In Samastipur). इस घटना के बाद युवक को इलाज के लिए बेगूसराय में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-Begusarai Crime: पुरानी रंजिश को लेकर शख्स को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
मृत युवक की पहचान बेगूसराय जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र के वृंदावन निवासी मनोज प्रसाद सिंह के 22 वर्षीय पुत्र प्रशिक्षित कुमार के रूप में की गई है. मृत युवक समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खोखसाहा स्थित कमांडो भर्ती ट्रेनिंग सेंटर में रहकर तैयारी करता था. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कमांडो भर्ती ट्रेनिंग सेंटर में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था.
सोमवार को मूर्ति विसर्जन को लेकर दोपहर में छात्रों ने मूर्ति लेकर जैसे ही नरहन बांध के समीप पहुंचे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने प्रशिक्षित कुमार को गोली मार दी. इस घटना के बाद अपराधी भागने लगे. इसी दौरान छात्रों ने दो अपराधियों को पकड़ लिया. वहीं एक बदमाश मौके से फरार हो गया. छात्रों ने दोनों बदमाशों की जमकर पिटाई कर दी.
इधर छात्रों ने आनन-फानन में घायल प्रशिक्षित कुमार को इलाजे के लिए बेगूसराय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों बदमाशों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं इस घटना के बाद मृतक युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-RTI कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, भू-अतिक्रमण के खिलाफ चला रखा था अभियान
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP