ETV Bharat / state

बेगूसराय: अवैध क्रिया-कलापों का विरोध करने पर युवक की हत्या

बेगूसराय में मंगलवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान मोहम्मद आसिफ के रूप में हुई है. बताया जाता है कि अवैध धंधे का विरोध करने के कारण उसकी हत्या की गयी है.

author img

By

Published : May 12, 2021, 1:21 PM IST

murder
mureder

बेगूसराय: बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने अवैध क्रिया-कलापों का विरोध करने पर मंगलवार की रात एक युवक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान सांख तरैया निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद आसिफ के रूप में हुई है. पुलिस हत्या की इस घटना की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय: पप्पू यादव की गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण, जल्द रिहा करे सरकार- भाजपा MLC

धारदार हथियार से की गयी हत्या
परिजनों ने बताया कि मोहम्मद आसिफ खाना खाने के बाद अपने डेरा पर सोने गया था. नींद में ही अपराधियों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. घटनास्थल पर मौजूद जानवरों की छटपटाहट से मृतक के चाचा की नींद खुली तो उसने तीन अपराधियों को हत्या करते हुए देखा. उसके शोर मचाने पर भी कोई नहीं जागा और अपराधी इस वारदात को अंजाम देकर आराम से चलते बने.

ये भी पढ़ें: कुछ निजी अस्पताल पेश कर रहे सेवा की मिसाल, तो कुछ कर रहे मानवता को शर्मसार : ABVP

आसिफ ने किया था अवैध धंधे का विरोध
ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिन पूर्व अवैध धंधे में लिप्त एक महिला के साथ आसिफ का विवाद हुआ था. उस महिला ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. लोगों का आरोप है कि उस महिला के इशारे पर ही उसके गुर्गों ने हत्या की है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

बेगूसराय: बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने अवैध क्रिया-कलापों का विरोध करने पर मंगलवार की रात एक युवक की हत्या कर दी. मृतक की पहचान सांख तरैया निवासी 22 वर्षीय मोहम्मद आसिफ के रूप में हुई है. पुलिस हत्या की इस घटना की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: बेगूसराय: पप्पू यादव की गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण, जल्द रिहा करे सरकार- भाजपा MLC

धारदार हथियार से की गयी हत्या
परिजनों ने बताया कि मोहम्मद आसिफ खाना खाने के बाद अपने डेरा पर सोने गया था. नींद में ही अपराधियों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. घटनास्थल पर मौजूद जानवरों की छटपटाहट से मृतक के चाचा की नींद खुली तो उसने तीन अपराधियों को हत्या करते हुए देखा. उसके शोर मचाने पर भी कोई नहीं जागा और अपराधी इस वारदात को अंजाम देकर आराम से चलते बने.

ये भी पढ़ें: कुछ निजी अस्पताल पेश कर रहे सेवा की मिसाल, तो कुछ कर रहे मानवता को शर्मसार : ABVP

आसिफ ने किया था अवैध धंधे का विरोध
ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिन पूर्व अवैध धंधे में लिप्त एक महिला के साथ आसिफ का विवाद हुआ था. उस महिला ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. लोगों का आरोप है कि उस महिला के इशारे पर ही उसके गुर्गों ने हत्या की है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.