ETV Bharat / state

बेगूसराय में युवक की चाकू गोदकर हत्या, बच्चों के बीच खेलने को लेकर हुआ था विवाद - युवक की चाकू गोदकर हत्या

बेगूसराय में अपराधियों ने युवक की चाकू गोदकर हत्या (Youth stabbed to death) कर दी है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के गुरूदासपुर गांव की है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

चाकू गोदकर युवक की हत्या
चाकू गोदकर युवक की हत्या
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 9:32 AM IST

Updated : Nov 24, 2022, 3:21 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में युवक की चाकू गोदकर हत्या (Begusarai youth stabbed to death) करने का मामला सामने आया है. बच्चो के बीच गुल्ली खेलने के मामूली विवाद में अपराधियों ने एक व्यक्ति को चाकू से गोद दिया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के गुरूदासपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि गुरूदासपुर निवासी मोहम्मद नईम का पुत्र मोहम्मद फिरदौस आलम देर शाम जब अपनी दुकान को बंद कर वापस घर आ रहे था उसी दौरान अपराधियों ने उस घेर लिया और मारपीट करने लगे. जब उसने मारपीट का विरोध किया तो अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

पढ़ें-हैवानियत! पिता के सामने एक साल के मासूम की हत्या, खेलने को लेकर हुआ था विवाद

गुल्ली खेलने के विवाद में युवक की हत्या: प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन में ही दो बच्चों के बीच गुल्ली खेलने को लेकर विवाद हुआ था. बाद में फिरदौस के द्वारा समझा-बुझाकर विवाद को सुलझा भी दिया गया था. शाम में वह गुरदासपुर चौक पर गए और अपने अंडे की दुकान को खोल कर दुकानदारी करने लगे. हालांकि जब अंडे की दुकान बंद कर फिरदौस अलम वापस अपने घर आ रहा था इसी क्रम में दोबारा अपराधियों ने उसे घेर लिया और चाकू से गोद गोद कर हत्या कर दी.

अंडा बेचकर घर चलाता था मृतक: घटना को लेकर मृतक के भाई मोहम्मद मिस्टर अली ने बताया कि जिसके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया वह अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है. फिलहाल इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा मंसूरचक थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल इस घटना के बाद लोगों के बीच प्रशासन को लेकर आक्रोश है. लोगों ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों के लिए सहायता की मांग की है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक फिरदौस आलम अंडा और खैनी बेचकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.

"जिसके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया वह अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है. फिलहाल इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा मंसूरचक थाना पुलिस को दी गई थी."-मोहम्मद मिस्टर अली, मृतक का भाई

पढ़ें-सनकी दामाद ने की चाकू गोदकर ससुर की हत्या, सास और साले को भी किया घायल

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में युवक की चाकू गोदकर हत्या (Begusarai youth stabbed to death) करने का मामला सामने आया है. बच्चो के बीच गुल्ली खेलने के मामूली विवाद में अपराधियों ने एक व्यक्ति को चाकू से गोद दिया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के गुरूदासपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि गुरूदासपुर निवासी मोहम्मद नईम का पुत्र मोहम्मद फिरदौस आलम देर शाम जब अपनी दुकान को बंद कर वापस घर आ रहे था उसी दौरान अपराधियों ने उस घेर लिया और मारपीट करने लगे. जब उसने मारपीट का विरोध किया तो अपराधियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

पढ़ें-हैवानियत! पिता के सामने एक साल के मासूम की हत्या, खेलने को लेकर हुआ था विवाद

गुल्ली खेलने के विवाद में युवक की हत्या: प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन में ही दो बच्चों के बीच गुल्ली खेलने को लेकर विवाद हुआ था. बाद में फिरदौस के द्वारा समझा-बुझाकर विवाद को सुलझा भी दिया गया था. शाम में वह गुरदासपुर चौक पर गए और अपने अंडे की दुकान को खोल कर दुकानदारी करने लगे. हालांकि जब अंडे की दुकान बंद कर फिरदौस अलम वापस अपने घर आ रहा था इसी क्रम में दोबारा अपराधियों ने उसे घेर लिया और चाकू से गोद गोद कर हत्या कर दी.

अंडा बेचकर घर चलाता था मृतक: घटना को लेकर मृतक के भाई मोहम्मद मिस्टर अली ने बताया कि जिसके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया वह अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है. फिलहाल इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा मंसूरचक थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल इस घटना के बाद लोगों के बीच प्रशासन को लेकर आक्रोश है. लोगों ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों के लिए सहायता की मांग की है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक फिरदौस आलम अंडा और खैनी बेचकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था.

"जिसके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया वह अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है. फिलहाल इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा मंसूरचक थाना पुलिस को दी गई थी."-मोहम्मद मिस्टर अली, मृतक का भाई

पढ़ें-सनकी दामाद ने की चाकू गोदकर ससुर की हत्या, सास और साले को भी किया घायल

Last Updated : Nov 24, 2022, 3:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.