बेगूसरायः जिले में करंट की चपेट में आने से एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गई. घटना बेगूसराय और समस्तीपुर जिले के बॉर्डर पर अवस्थित नोजी हरिसिंह पंचायत के चिकनौटा बहियार की है.
करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
बेगूसराय के तेघरा प्रखंड के शीर्षक गांव के रहने वाले वकील यादव के पुत्र वीरेंद्र कुमार यादव की गुरुवार को मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक ट्रांसफार्मर पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा था. इसी दौरान वो करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक एक ठेकेदार के अंदर बिजली मिस्त्री का काम करता था.
मृतक बिजली मिस्त्री का करता था काम
वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची समस्तीपुर जिला के हसनपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है.