बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में फिर तेज रफ्तार वाहन ने एक युवक की जान (Youth died in road accident) ले ली. बाइक से ससुराल जा रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना बरौनी थाना क्षेत्र के एनएच 28 की है. मृतक युवक की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के नारेपुर वार्ड संख्या तीन के रहने वाले कन्हैया महतो के 20 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ेंः बेगूसराय में तेज रफ्तार से जा रही स्कूल वाहन गड्ढे में पलटी, 10 बच्चे जख्मी
ससुराल जाने के क्रम में वाहन ने मारी ठोकर: मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि शनिवार की देर शाम मृतक राजा अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर बीहट गांव स्थित अपने ससुराल जा रहा था. तभी राजा अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए बरौनी पीएचसी में भर्ती कराया. यहां उसकी स्थिति चिंताजनक देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर रेफर कर दिया. यहां इलाज के क्रम में घायल युवक की मौत हो गई.
अपने पिता का इकलौता बेटा था राजाः फिलहाल इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना की जानकारी मिलते ही बरौनी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई. बताया जाता है कि मृतक अपने पिता का इकलौता पुत्र था और एक वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुईं थी. दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार की देखभाल करता था. इसी क्रम में शनिवार की शाम अपने बाइक पर सवार होकर बीहट गांव सुसराल आ रहा था. तभी वह अज्ञात वाहन की तेज रफ्तार की भेंट चढ़ कर गया.