ETV Bharat / state

बेगूसराय में बेकाबू पिकअप ने स्कूटी सवार दो दोस्तों को रौंदा, एक की मौत - बेगूसराय न्यूज

बेगूसराय में सड़क हादसा (Road Accident In Begusarai) हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार दो युवकों को रौंद दिया. जिसमें एक युवक की मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बेगूसराय में सड़क हादसा
बेगूसराय में सड़क हादसा
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 5:39 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में हुए भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत (Youth Died In Road Accident In Begusarai) हो गयी. जबकि दूसरा युवक अस्पताल में जिंदगी-मौत से जूझ रहा है. यह घटना उस समय में हुई, जब चार दोस्त बाइक और स्कूटी पर सवार होकर कावर झील घूमने जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार दो युवकों को रौंद दिया. ये हादसा मंझौल ओपी क्षेत्र के महुआ मोड़ के पास हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें: हादसे की आंखों देखी : शराबबंदी वाले राज्य में शराब पीकर चला रहा था ड्राइवर, 12 मौतों का दोषी कौन?

झील घूमने गए थे चारों दोस्त: जानकारी के मुताबिक चार दोस्त बेगूसराय से कावर झील घूमने के लिए लिए जा रहे थे. दो दोस्त एक स्कूटी पर सवार था तो बाकि के दो दोस्त बाइक पर सवार था. दोनों वाहन आगे-पीछे चल रही थी. जैसे ही वे लोग महुआ मोड़ के समीप गढ़पुरा के पास पहुंचे, दूसरी तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने स्कूटी सवार दोनों दोस्त को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें: शादी समारोह के दौरान पंडाल में घुसा ट्रक, हादसे में 1 बुजुर्ग की मौत, 3 जख्मी

जख्मी की हालत चिंताजनक: मृतक युवक की पहचान मधुबनी जिला निवासी अजय झा के पुत्र हिमांशु कुमार (18) के रूप में हुई है. हिमांशु सपरिवार बेगूसराय में ही रहता था. जबकि घायल दूसरा युवक की पहचान रतनपुर निवासी युवान सिंह के रूप में हुई है. युवान सिंह मृतक के साथ ही स्कूटी पर सवार था. उसको इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की माने तो उसकी हालत भी चिंताजनक बनी हुई है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मंझौल थाने की पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में हुए भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत (Youth Died In Road Accident In Begusarai) हो गयी. जबकि दूसरा युवक अस्पताल में जिंदगी-मौत से जूझ रहा है. यह घटना उस समय में हुई, जब चार दोस्त बाइक और स्कूटी पर सवार होकर कावर झील घूमने जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार दो युवकों को रौंद दिया. ये हादसा मंझौल ओपी क्षेत्र के महुआ मोड़ के पास हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें: हादसे की आंखों देखी : शराबबंदी वाले राज्य में शराब पीकर चला रहा था ड्राइवर, 12 मौतों का दोषी कौन?

झील घूमने गए थे चारों दोस्त: जानकारी के मुताबिक चार दोस्त बेगूसराय से कावर झील घूमने के लिए लिए जा रहे थे. दो दोस्त एक स्कूटी पर सवार था तो बाकि के दो दोस्त बाइक पर सवार था. दोनों वाहन आगे-पीछे चल रही थी. जैसे ही वे लोग महुआ मोड़ के समीप गढ़पुरा के पास पहुंचे, दूसरी तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने स्कूटी सवार दोनों दोस्त को टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें: शादी समारोह के दौरान पंडाल में घुसा ट्रक, हादसे में 1 बुजुर्ग की मौत, 3 जख्मी

जख्मी की हालत चिंताजनक: मृतक युवक की पहचान मधुबनी जिला निवासी अजय झा के पुत्र हिमांशु कुमार (18) के रूप में हुई है. हिमांशु सपरिवार बेगूसराय में ही रहता था. जबकि घायल दूसरा युवक की पहचान रतनपुर निवासी युवान सिंह के रूप में हुई है. युवान सिंह मृतक के साथ ही स्कूटी पर सवार था. उसको इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की माने तो उसकी हालत भी चिंताजनक बनी हुई है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मंझौल थाने की पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.