बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में रफ्तार का कहर (Road Acctdent In Begusarai) जारी है. जिले में एक बार फिर से बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार हाईबा ट्रक ने तीन लोगों को टक्कर मार दी. जिससे एक कि मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद बवाल, टैम्पो चालक ने पुलिसकर्मी को घसीटा
सड़क हादसे में मौत: मृत युवक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शालिग्राम गांव निवासी अमोदी यादव का 22 वर्षीय पुत्र मिथिलेश यादव के रूप में हुई है. वहीं, घायल दो व्यक्ति की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शालिग्राम गांव निवासी अमोदी यादव का पुत्र मिथुन यादव और बाल कृष्णा यादव का पुत्र बलराम यादव के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि खगड़िया की ओर से आ रही हाईवा ट्रक ने मुंगेर पूल के समीप बने गाटर को तोड़ते हुए तीन लोगों को रौंद दिया.
एक की हालत गंभीर: परिजनों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक खगरिया की ओर से आ रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने गार्डर तोड़ते हुए तीन व्यक्ति को रौंद दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि मृतक गाटर के समीप गार्ड का काम करने वाले अपने भाई को खाना पहुंचाने गया था. इसी दौरान हादसा हो गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है कि मिथिलेश कुमार और मिथुन कुमार दोनों सहोदर भाई थे. वहीं बलराम यादव चचेरा भाई था.
ये भी पढ़ें-सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-महुआ रोड किया जाम
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP