बेगूसरायः जिले के लाखों सहायक थाना क्षेत्र के पंसल्ला के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क किनारे युवक को घायल अवस्था में देख एक ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर से युवक को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
अस्पताल ले जाते समय मौत
जानकारी के अनुसार नयागांव थाना क्षेत्र के साफापुर निवासी राजा कुमार (20) बलिया की तरफ किसी काम से जा रहा था. तभी लाखो सहायक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पंसल्ला के नजदीक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी. घटना की सूचना लगते ही मृतक के गांव में सन्नाटा छा गया.
ये भी पढ़ें- सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक की हालत नाजुक, गंभीर हालत में रेफर
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही सूचना मिलते ही लाखो सहायक थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुट गयी.