ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा देखकर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर मौत - ETV Bharat Bihar News

बेगूसराय में दुर्गा पूजा देखकर लौट रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.

बेगूसराय में युवक की मौत
बेगूसराय में युवक की मौत
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 12:18 PM IST

बेगूसराय: बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां दुर्गा पूजा (Durga Puja) देखकर घर लौट रहे एक 25 वर्षीय युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की अहले सुबह जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के मरसैती गांव के समीप एनएच 28 (NH 28) की है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है.

ये भी पढ़ें:बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार की मौत, आक्रोशित लोगों ने गाड़ी को किया आग के हवाले

मृतक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर सात मसरैती गांव निवासी किशुनदेव पासवान के 36 वर्षीय पुत्र रंजेश कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि रंजेश कुमार गांव स्थित रेलवे पुल के नीचे आयोजित दुर्गा पूजा में शामिल होने अपने बड़े भाई अमरजीत के साथ गया था. जहां मेला में शामिल होकर दोनों भाई पैदल ही शुक्रवार की अहले सुबह घर लौट रहे थे. उसी दौरान एनएच-28 पर अज्ञात तेज रफ्तार गाड़ी उसे रौंदते हुए मौके से फरार हो गया. इस घटना में युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी और जख्मी को इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें:अपराधियों ने युवक को चाकू मारकर किया घायल, शिकायत पर पुलिस ने नहीं की थी सुनवाई

बेगूसराय: बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां दुर्गा पूजा (Durga Puja) देखकर घर लौट रहे एक 25 वर्षीय युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया. इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की अहले सुबह जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के मरसैती गांव के समीप एनएच 28 (NH 28) की है. इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है.

ये भी पढ़ें:बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार की मौत, आक्रोशित लोगों ने गाड़ी को किया आग के हवाले

मृतक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर सात मसरैती गांव निवासी किशुनदेव पासवान के 36 वर्षीय पुत्र रंजेश कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि रंजेश कुमार गांव स्थित रेलवे पुल के नीचे आयोजित दुर्गा पूजा में शामिल होने अपने बड़े भाई अमरजीत के साथ गया था. जहां मेला में शामिल होकर दोनों भाई पैदल ही शुक्रवार की अहले सुबह घर लौट रहे थे. उसी दौरान एनएच-28 पर अज्ञात तेज रफ्तार गाड़ी उसे रौंदते हुए मौके से फरार हो गया. इस घटना में युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी और जख्मी को इलाज के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

ये भी पढ़ें:अपराधियों ने युवक को चाकू मारकर किया घायल, शिकायत पर पुलिस ने नहीं की थी सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.