बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में खूंटे में बंधी गाय के अचानक से भाग जाने पर उसे पकड़ने गए एक युवक की ट्रेन की चपेट मे आने से मौत हो गई है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के सुशील नगर स्थित रेलवे लाइन के पास की है. युवक की पहचान सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के सुशील नगर गांव के रहने वाले उपेंद्र यादव के पुत्र रोशन कुमार के रूप में की गई है.
गाय को बचाने में गई युवक की जान: घटना संबंध मे मृतक के चाचा संतोष कुमार ने बताया कि घर के बाहर खूंटे में बंधी गाय अचानक से खुल गई और भागने लगी. जिसे पकड़ने के लिए चाचा और उनका भतीजा साथ-साथ भागे. इसी क्रम मे गाय रेल पटरी की ओर भागने लगी. जिसके बाद गाय को बचाने के लिए वो लोग भी रेल पटरी पर भागने लगे. इसी क्रम में तेज रफ्तार से आ रही एक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट मे आने से उसके भतीजे की मौत हो गई.
"घर के बाहर खूंटी से बंधी गाय खुलकर भागने लगी. जिसे पकड़ने के लिए मेरा भतीजा भी उसके पीछे-पीछे भागने लगा. गाय रेल की पटरियों के पास चली गई जिसे बचाने के लिए मेरा भतीजा वहां गया और वो एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया."- संतोष कुमार, मृतक के चाचा
घटना में चाचा भी हुआ जख्मी: इस घटना मृतक के चाचा भी जख्मी हो गए हैं. वहीं रोशन कुमार के ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कारवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Begusarai News: ट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार की दो महिला की मौत, तीर्थ यात्रा पर जा रही थी दोनों