बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में भीड़ तंत्र का क्रूर चेहरा (Mob Lynching in Begusarai) देखने को मिला है. जहां चोरी के आरोप में एक युवक का हाथ पैर बांध कर जमकर पिटाई की गई. इस दौरान युवक खुद को बेकसूर बताता रहा लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. ऐसी नौबत तब तक बनी रही जब तक युवक पिटाई के कारण बेहोश नहीं हो गया. घटना फुलवरिया थाना के अंतर्गत फुलवरिया 2 (Begusarai Police Station) मछली हट्टा के समीप की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें: Araria Crime News: स्मैक को लेकर दोस्तों ने मारा डाला, तीन दिन बाद मिला साहेब मंसूरी का शव
खंभे में बांधकर युवक की पिटाई
मिली जानकारी के अनुसार, गांव के रामचन्द्र साह के पुत्र राज कुमार साह के घर में बीते दिनों चोरी की एक घटना हुई थी. जिसमें चोरों ने बेटी की शादी के लिए रखे नकद और जेवरात की चोरी कर ली थी. इसी सिलसिले में लोगों ने शक के आधार पर एक युवक की निर्मम पिटाई कर दी.
पुलिस ने युवक को बचाया
घटना की सूचना पाकर मौके पर फुलवरिया थाने की पुलिस ने पहुंचकर उस भीड़ से युवक को बचाया. युवक की पहचान पिता मो सलीम के पुत्र सलमान के रूप में हुई है. सलमान रहीम अली टोला का रहने वाला बताया गया है. तेजी से वायरल तस्वीर को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे है.
यह भी पढ़ें: देखें VIDEO: बिहार में किस तरह उलझ गए BDO और विधायक जी
इलाके में चोरी की वारदातें बढ़ी
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि, इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है. ऐसे में चोरों के आतंक पर पुलिस की कार्रवाई पर ना होने से इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. वही कुछ लोग आम लोगों द्वारा कानून को हाथ में लेने की भर्त्सना कर रहे है.
यह भी पढ़ें: अंधविश्वासः सर्पदंश से मौत के घंटों बाद तक चलता रहा जिंदा करने का खेल