ETV Bharat / state

बेगूसरायः ऐसे खस्ताहाल अग्निशमन विभाग पर 30 लाख की आबादी की आग से सुरक्षा का है जिम्मा

30 लाख आबादी की आग से सुरक्षा करने वाले अग्निशमन विभाग की पहचान पुरानी गाड़ियां, जर्जर भवन और आधारभूत संरचना का अभाव बन गई है. नए एमवी एक्ट लागू होने के बावजूद एक छोटी गाड़ी को छोड़कर सभी कार्यरत गाड़ियां 20 साल पुरानी है.

author img

By

Published : Nov 20, 2019, 1:40 PM IST

बदहाली पर आंसू बहा रहा अग्निशमन विभाग

बेगूसरायः जिले में पांच लाख की आबादी को आग से सुरक्षा की गारंटी देने वाला अग्निशमन विभाग आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. सालों बीत जाने के बाद भी इसे अपना भवन और कार्यालय नसीब नहीं हो पाया है.

पुरानी गाड़ियां, जर्जर भवन और आधारभूत संरचना का अभाव
30 लाख आबादी की आग से सुरक्षा देने के लिए अग्निशमन विभाग को 6 सेक्टर में बांटा गया है. सेक्टर वन में नगर निगम की पांच लाख आबादी का जिम्मा इसी कार्यालय पर है. पुरानी गाड़ियां, जर्जर भवन और आधारभूत संरचना का अभाव विभाग की पहचान बनकर रह गई है.

begusarai
भवन की बदहाल स्थिति

डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी होने का बना रहता है डर
कृषि विभाग के एक छोटे कमरे में अग्निशमन विभाग संचालित हो रहा है. कर्मी छतों के टूटने के भय से दहशत में रहते हैं. बारिश के समय यहां छत से पानी टपकने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा चारों ओर गंदे पानी की वजह से डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी होने का डर हमेशा बना रहता है.

बदहाली पर आंसू बहा रहा अग्निशमन विभाग

20 साल पुरानी गाड़ियां
विभाग के पास 9 गाड़ियां हैं जो खराब हो चुकी हैं. इस बात का खुलासा प्रधानमंत्री के बेगूसराय दौरे के दौरान हुआ. नए एमवी एक्ट लागू होने के बावजूद एक छोटी गाड़ी को छोड़कर सभी कार्यरत गाड़ियां 20 साल पुरानी है. फायर स्टेशन अधिकारी वंदना कुमारी ने बताया कि विभाग का एक भवन निर्माणाधीन है जो जल्द ही तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि खराब और जर्जर गाड़ियों के बारे में विभाग को अवगत करा दिया गया है.

बेगूसरायः जिले में पांच लाख की आबादी को आग से सुरक्षा की गारंटी देने वाला अग्निशमन विभाग आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. सालों बीत जाने के बाद भी इसे अपना भवन और कार्यालय नसीब नहीं हो पाया है.

पुरानी गाड़ियां, जर्जर भवन और आधारभूत संरचना का अभाव
30 लाख आबादी की आग से सुरक्षा देने के लिए अग्निशमन विभाग को 6 सेक्टर में बांटा गया है. सेक्टर वन में नगर निगम की पांच लाख आबादी का जिम्मा इसी कार्यालय पर है. पुरानी गाड़ियां, जर्जर भवन और आधारभूत संरचना का अभाव विभाग की पहचान बनकर रह गई है.

begusarai
भवन की बदहाल स्थिति

डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी होने का बना रहता है डर
कृषि विभाग के एक छोटे कमरे में अग्निशमन विभाग संचालित हो रहा है. कर्मी छतों के टूटने के भय से दहशत में रहते हैं. बारिश के समय यहां छत से पानी टपकने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा चारों ओर गंदे पानी की वजह से डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी होने का डर हमेशा बना रहता है.

बदहाली पर आंसू बहा रहा अग्निशमन विभाग

20 साल पुरानी गाड़ियां
विभाग के पास 9 गाड़ियां हैं जो खराब हो चुकी हैं. इस बात का खुलासा प्रधानमंत्री के बेगूसराय दौरे के दौरान हुआ. नए एमवी एक्ट लागू होने के बावजूद एक छोटी गाड़ी को छोड़कर सभी कार्यरत गाड़ियां 20 साल पुरानी है. फायर स्टेशन अधिकारी वंदना कुमारी ने बताया कि विभाग का एक भवन निर्माणाधीन है जो जल्द ही तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि खराब और जर्जर गाड़ियों के बारे में विभाग को अवगत करा दिया गया है.

Intro:एंकर- बेगूसराय जिले के 30 लाख आबादी को आग से सुरक्षा देने के लिए अग्निशमन विभाग को 6 सेक्टर में बांटा गया है। सेक्टर वन यानी कि बेगूसराय नगर निगम के पांच लाख आबादी का जिम्मा इसी कार्यालय पर है ।पुरानी गाड़ियां जर्जर भवन और आधारभूत संरचना का अभाव अग्निशमन विभाग की पहचान बनकर रह गई है।


Body:vo- बेगूसराय नगर निगम के पांच लाख की आबादी को आग से सुरक्षा की गारंटी देने वाला अग्निशमन विभाग आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जिला बनने के बरसों बाद भी आज तक अग्निशमन विभाग को अपना भवन और कार्यालय मयस्सर नहीं हो पाया है। कृषि विभाग के एक छोटे से परित्यक्त कमरे में अग्निशमन विभाग संचालित हो रहा है। जर्जर भवन में संचालित अग्निशमन विभाग के कर्मी छतों के टूटने के भय से दहशत में रहते हैं ,खास करके बरसात के समय में छत से टपकने वाले पानी के कारण लोग रतजगा कर किसी तरह समय व्यतीत करते हैं ।अग्निशमन विभाग के चारों ओर गंदे पानी और बजबजाती गंदगी की वजह से कर्मी अज्ञात बीमारी और डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी के भय से भयभीत हैं। वही संसाधनों की बात करें तो कहने को तो विभाग के पास 9 गाड़ियां हैं लेकिन उसमें सभी गाड़ियां फिजिकली फिट नहीं है। इस बात का खुलासा तब हुआ था जब इसी वर्ष प्रधानमंत्री का बेगूसराय आगमन हुआ था ,इस दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने अग्निशमन विभाग की सभी गाड़ियों को फिजिकली अनफिट घोषित कर दिया था। एक छोटी गाड़ी को छोड़कर सभी कार्यरत गाड़ियां 20 साल पुरानी है ,ऐसे में गाड़ियों की गुणवत्ता और क्षमता का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है, बावजूद इसके इस कार्यालय में तैनात सभी कर्मी लोगों की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध नजर आ रहे हैं ,लेकिन दुख इस बात का है कि जान हथेली पर रखकर लोगों को सुरक्षा देने की गारंटी देने वाले विभाग के कर्मियों की तकलीफ कोई नहीं समझ रहा है ।विभाग की क्षमता और स्थिति का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने इस कार्यालय का दौरा किया पुराने छतिग्रस्त दो कमरे के कार्यालय में एक दर्जन से ज्यादा कर्मी एक साथ रह रहे हैं। इस बाबत फायर स्टेशन अधिकारी बंदना कुमारी बताती हैं की अग्निशमन विभाग का एक भवन निर्माणाधीन है जिसके जल्द पूर्ण होने का आश्वासन संवेदकों द्वारा दिया जा रहा है ,लेकिन जब तक वह भवन तैयार होकर हैंडोवर नहीं हो जाता तब तक इसी बिल्डिंग में काम करना पड़ेगा ।वहीं उन्होंने खराब और जर्जर गाड़ियों के संबंध में बताया इस संबंध में विभाग को अवगत करा दिया गया है और विभाग से जो दिशा निर्देश आएगा उस हिसाब से काम किया जाएगा।
वन टू वन विथ बन्दना कुमारी,फायर स्टेशन अधिकारी
वन टू वन विथ सुधीर कुमार सिंह,उप फायर स्टेशन अधिकारी।

विभाग में प्रस्थापित कर्मियों और गाड़ियों की अद्यतन स्थिति
---------------------------
फायरमैन 13
लीडिंग फायरमैन-1
हेड ड्राइवर-1
अग्नि चालक-2
विभागीय पर्यटन चालक-2
होमगार्ड चालक-1
फायर सब ऑफिसर-1
फायर स्टेशन ऑफिसर-1
गाड़ियों की संख्या-9
मुख्यालय में --6
बीरपुर थाना-1
मटिहानी-1
शामहो थाना-1
गाड़ियों के बारे में एक चीज बताना और आवश्यक होगा कि सरकार ने नया एमवी एक्ट लागू कर तथा 15 साल पुरानी गाड़ियों के सड़क पर परिचालन रोकने के लिए धरातल पर काम शुरू किया है लेकिन सरकार के ही विभागों में जब 20 साल पुरानी गाड़ियों के जरिए लोगों की सुरक्षा आश्रित हो तो इसे सरकार की दोहरी नीति नहीं तो और क्या कहेंगे?

PTC-Aashish



Conclusion:fvo- बहरहाल जो भी हो अग्निशमन विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग के साथ सरकार का भेदभाव पूर्ण रवैया आम लोगों की सुरक्षा के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि जब लोगों के मेहनत पसीने की दुनिया में आग लगती है तो यही अग्निशमन विभाग के लोग भगवान बनकर उनकी रक्षा के लिए आगे आते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.