बेगूसराय: जिले से रेक प्वाइंट हटाकर तिलरथ स्टेशन भेजने की तैयारी का मजदूर संघ ने विरोध शुरू कर दिया है. कार्यकर्ताओं ने बुधवार को इसके खिलाफ प्रदर्शन किया. मजदूर संघ ने आरोप लगाया है कि जब सुरक्षा कारणों से व्यापारियों ने भी तिलरथ जाने से मना कर दिया है तो फिर कैसे रेक प्वाइंट को यहां से भेजने की तैयारी हो रही है.
बेगूसराय में बुधवार को बेगूसराय प्लेटफॉर्म से माल गोदाम हटाने की कवायद के बाद, भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले मोटिया मजदूरों ने धरना दिया. मौके पर उन्होंने रेलवे प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. मोटिया मजदूरों का आरोप है कि एक साजिश के तहत बेगूसराय प्लेटफॉर्म से रैक प्वाइंट हटाकर तिलरथ किया जा रहा है.
![begusarai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4269024_jikg.jpg)
लोगों को हो रही परेशानी
प्रशासन के इस कदम से सैकड़ों मजदूरों को आने वाले दिनों में भुखमरी का सामना करना पड़ेगा. मजदूर संघ के नेता का कहना है कि बेगूसराय प्लेटफॉर्म के अगल-बगल सरकारी जमीन पड़ी है. भले ही रेल प्रशासन प्लेटफॉर्म का निर्माण ना करें. लेकिन, यहां रेक प्वाइंट बनाया जाए. जिससे आने वाले दिनों में मजदूरों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े.
![begusarai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-beg-02-rake-point-vis-byte_28082019162139_2808f_1566989499_837.jpg)