ETV Bharat / state

बेगूसराय: महिला ने दिया साहस का परिचय, पॉकेटमार को रंगे हाथ धर दबोचा - begusarai local news

जिले से एक महिला के साहस की खबर सामने आई है. जहां पॉकेटमार ने महिला के झोला से रुपया निकाल कर भागने की सोची थी. लेकिन महिला ने साहस और समझदारी दिखाते हुए पॉकेटमार को धर दबोचा.

बेगूसराय
महिला ने दिया साहस का परिचय
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 4:19 PM IST

बेगूसराय: बेगूसराय में एक महिला ने साहस का परिचय देते हुए एक पॉकेटमार को रंगे हाथ धर दबोचा. पॉकेटमार महिला के झोला से रुपया निकाल कर भाग रहा था. तभी महिला ने पॉकेटमार को धर दबोचा और पुलिस के आने तक अपने पास ही पकड़ कर रखा.

फौलादी चाची ने दिया अपने साहस का परिचय
घटना के संबंध में बताया गया कि नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली नजरुल निशा ट्रैफिक चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 15 हजार रुपया निकाल कर अपने एक रिश्तेदार को 15 सौ रुपया दी और बांकी के साढ़े तेरह हजार रुपया झोला में रखकर अपने घर जा रही थी.

तभी घात लागये बैठे पॉकेटमार महिला के झोला से रुपया निकाल कर भागने लगा. लेकिन महिला ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए चोर की कोशिश को नाकाम कर दिया. गिरफ्तार आरोपी पॉकेटमार की पहचान सहायक थाना सिंघौल क्षेत्र के फतेहपुर के रहने वाले के रूप में की गई है. हालांकि पकड़ा गया चोर खुद को निर्दोष बता रहा है.

महिला ने दिया साहस का परिचय

''मुझे अहसास हुआ कि कोई मेरे झोला से रुपया निकाल कर भाग रहा है. तभी मैंने उस पॉकेटमार को रंगे हाथ धर दबोचा. तब तक लोग आस-पास भी जमा हो गए थे और उस पॉकेटमार की पिटाई कर इस बात की सूचना पुलिस को दी.'' - बहादुर महिला

पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना के वक्त महिला पंजाब नेशनल बैंक से रुपया निकाल कर अपने घर जा रही थी. घटना नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक के समीप की है. बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से पॉकेटमार को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया है ओर आगे की जांच में जुट गई है.

बेगूसराय: बेगूसराय में एक महिला ने साहस का परिचय देते हुए एक पॉकेटमार को रंगे हाथ धर दबोचा. पॉकेटमार महिला के झोला से रुपया निकाल कर भाग रहा था. तभी महिला ने पॉकेटमार को धर दबोचा और पुलिस के आने तक अपने पास ही पकड़ कर रखा.

फौलादी चाची ने दिया अपने साहस का परिचय
घटना के संबंध में बताया गया कि नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली नजरुल निशा ट्रैफिक चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 15 हजार रुपया निकाल कर अपने एक रिश्तेदार को 15 सौ रुपया दी और बांकी के साढ़े तेरह हजार रुपया झोला में रखकर अपने घर जा रही थी.

तभी घात लागये बैठे पॉकेटमार महिला के झोला से रुपया निकाल कर भागने लगा. लेकिन महिला ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए चोर की कोशिश को नाकाम कर दिया. गिरफ्तार आरोपी पॉकेटमार की पहचान सहायक थाना सिंघौल क्षेत्र के फतेहपुर के रहने वाले के रूप में की गई है. हालांकि पकड़ा गया चोर खुद को निर्दोष बता रहा है.

महिला ने दिया साहस का परिचय

''मुझे अहसास हुआ कि कोई मेरे झोला से रुपया निकाल कर भाग रहा है. तभी मैंने उस पॉकेटमार को रंगे हाथ धर दबोचा. तब तक लोग आस-पास भी जमा हो गए थे और उस पॉकेटमार की पिटाई कर इस बात की सूचना पुलिस को दी.'' - बहादुर महिला

पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना के वक्त महिला पंजाब नेशनल बैंक से रुपया निकाल कर अपने घर जा रही थी. घटना नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक के समीप की है. बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से पॉकेटमार को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया है ओर आगे की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.