बेगूसराय: बेगूसराय में एक महिला ने साहस का परिचय देते हुए एक पॉकेटमार को रंगे हाथ धर दबोचा. पॉकेटमार महिला के झोला से रुपया निकाल कर भाग रहा था. तभी महिला ने पॉकेटमार को धर दबोचा और पुलिस के आने तक अपने पास ही पकड़ कर रखा.
फौलादी चाची ने दिया अपने साहस का परिचय
घटना के संबंध में बताया गया कि नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली नजरुल निशा ट्रैफिक चौक स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 15 हजार रुपया निकाल कर अपने एक रिश्तेदार को 15 सौ रुपया दी और बांकी के साढ़े तेरह हजार रुपया झोला में रखकर अपने घर जा रही थी.
तभी घात लागये बैठे पॉकेटमार महिला के झोला से रुपया निकाल कर भागने लगा. लेकिन महिला ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए चोर की कोशिश को नाकाम कर दिया. गिरफ्तार आरोपी पॉकेटमार की पहचान सहायक थाना सिंघौल क्षेत्र के फतेहपुर के रहने वाले के रूप में की गई है. हालांकि पकड़ा गया चोर खुद को निर्दोष बता रहा है.
''मुझे अहसास हुआ कि कोई मेरे झोला से रुपया निकाल कर भाग रहा है. तभी मैंने उस पॉकेटमार को रंगे हाथ धर दबोचा. तब तक लोग आस-पास भी जमा हो गए थे और उस पॉकेटमार की पिटाई कर इस बात की सूचना पुलिस को दी.'' - बहादुर महिला
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना के वक्त महिला पंजाब नेशनल बैंक से रुपया निकाल कर अपने घर जा रही थी. घटना नगर थाना क्षेत्र के ट्रैफिक चौक के समीप की है. बाद में स्थानीय लोगों के सहयोग से पॉकेटमार को पुलिस के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया है ओर आगे की जांच में जुट गई है.