बेगूसराय: जिले में एक बार फिर कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. बेगूसराय की रहने वाली और कैमूर में पदस्थापित महिला सिपाही के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद, बेगूसराय की स्थानीय प्रशासन ने उनके गांव को सील कर दिया है. वहीं सदर अस्पताल में कार्यरत महिला सिपाही के पिता, जो होमगार्ड के जवान हैं, उनके संपर्क में आये कुल 28 लोगों के सैम्पल को जांच के लिए भेजा गया है.
बेगूसराय के वीरपुर प्रखंड की रहने वाली एक महिला सिपाही, जब ड्यूटी ज्वाइन करने कैमूर पहुंची तो वहां कोरोना जांच में उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया, जिसके बाद से बेगूसराय में हड़कंप मचा हुआ है. महिला सिपाही और उनके पिता के संपर्क में आये 28 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिये भेजे गये और उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
महिला सिपाही ने बैंक में भी ड्यूटी की थी