बेगूसराय: ककौल में तेज रफ्तार बस ने महिला को कुचल दिया. जिसके चलते महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान बीहट निवासी भोस कुमार दास की 45 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी के रूप में हुई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन और स्थानीय निवासी महिला की मौत के बाद एनएच 55 को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. मिली जानकारी के अनुसार मृतका अपने परिजन के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदार के घर जा रही थी. तभी ककौल में एनएच 55 पर तेज रफ्तार बस ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. महिला इस हादसे में बस के नीचे आ गयी. वहीं, बस चालक महिला को कुचलते हुए मौके से फरार हो गया.
घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने जमकर बवाल काटा और सड़क जाम कर दिया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने जाम छुड़ाया. इस दौरान एनएच पर भारी अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.