बेगूसराय: जिले के SH-55 पर चेरिया बरियरपुर थाना क्षेत्र के भरकाहा चौक के पास रोसड़ा की ओर जा रही भारत पेट्रोलियम का टैंकर ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस दौरान घटना स्थल पर ही बाइक सवार महिला की मौत हो गई. वहीं चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जहां मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों के मदद से जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
भाई की शादी में जा रही थी महिला
जानकारी के मुताबिक, मृतक बखरी अनुमंडल के परिहारा ओपी निवासी मोहन सहनी की 28 वर्षीय पत्नी पूजा देवी बताई गई. वह ससुराल परिहारा से मायके आकोपुर भाई की शादी में शामिल होने जा रही थी. वहीं, भरकाहा चौक पर भारत पेट्रोलियम की टैंकर ने रौंदते हुए घटनास्थल से फरार हो गया. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने पीछे करते हुए टैंकर चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि दुर्घटना के बाद चालक, उपचालक, टैंकर को थाना पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है, जिसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. थानाध्यक्ष पल्लव ने बताया शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.