ETV Bharat / state

बेगूसराय में विवाहिता की मौत, परिजनों ने जताई हत्या का आशंका - बेगूसराय विवाहिता की मौत

साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में घर के छत पर महिला का शव मिला है. जहां महिला के गले पर गहरे दाग के निशान हैं. शव को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं, इस संबंध में थाना प्रभारी सुदीन राम ने कहा कि हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है.

woman dies in Begusarai
woman dies in Begusarai
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 7:59 PM IST

बेगूसराय: जिला के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा पश्चिम के तांती टोला निवासी अभिलाष कुमार के 25 वर्षीय पत्नी मनीषा देवी की अचानक मौत हो गई. जहां मृतक के गले में गहरे दाग हैं, जिससे हत्या की आशंका जतायी जा रही है.

घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि मनीषा देवी अपने घर के छत के ऊपर बने कमरे में सो रही थी. परिजन उन्हें जगाने पहुंचे तो देखा कि मृतक पड़ी हुई है. परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुहंंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज कर मामले की जांच में जुट गई है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामले का होगा खुलासा
'प्रथम दृष्टि में यह हत्या का मामला हो सकता है. शव को छत पर बने कमरे से बरामद किया गया है. जहां महिला के गले में गहरे दाग के निशान हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बताई जा सकती है कि हत्या है या साधारण मौत.' - सुदीन राम, थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें - अरवल में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या

दोनों पक्षों के तरफ से नहीं दिया गया है आवेदन
बता दें कि मनीषा के दो बच्चे हैं. लोगों की माने तो मनीषा की कभी भी अपने ससुराल में विवाद नहीं होने की बात कही जा रही है. वहीं, इस घटना के दौरान मृतक के पति दूसरे शहर में मजदूरी करने गया हुआ था. मामले में पुलिस ने जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दोनों पक्ष में से किसी भी पक्ष ने अब तक को आवेदन नहीं दिया है.

बेगूसराय: जिला के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा पश्चिम के तांती टोला निवासी अभिलाष कुमार के 25 वर्षीय पत्नी मनीषा देवी की अचानक मौत हो गई. जहां मृतक के गले में गहरे दाग हैं, जिससे हत्या की आशंका जतायी जा रही है.

घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि मनीषा देवी अपने घर के छत के ऊपर बने कमरे में सो रही थी. परिजन उन्हें जगाने पहुंचे तो देखा कि मृतक पड़ी हुई है. परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुहंंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज कर मामले की जांच में जुट गई है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामले का होगा खुलासा
'प्रथम दृष्टि में यह हत्या का मामला हो सकता है. शव को छत पर बने कमरे से बरामद किया गया है. जहां महिला के गले में गहरे दाग के निशान हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बताई जा सकती है कि हत्या है या साधारण मौत.' - सुदीन राम, थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें - अरवल में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या

दोनों पक्षों के तरफ से नहीं दिया गया है आवेदन
बता दें कि मनीषा के दो बच्चे हैं. लोगों की माने तो मनीषा की कभी भी अपने ससुराल में विवाद नहीं होने की बात कही जा रही है. वहीं, इस घटना के दौरान मृतक के पति दूसरे शहर में मजदूरी करने गया हुआ था. मामले में पुलिस ने जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है. दोनों पक्ष में से किसी भी पक्ष ने अब तक को आवेदन नहीं दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.