बेगूसराय: जिले के सहायक थाना लोहियानगर क्षेत्र के अंतर्गत बाघा निवासी राजकुमार साह की पत्नी ममता देवी की मौत इलाज के दौरान हो गई. मायके वालों ने इस मौत का जिम्मेवार राजकुमार साह को बताया. आरोप के मुताबिक पति ने प्लास्टिक के रोड से महिला की पिटाई की थी, जिसके बाद महिला को गम्भीर चोट आई थी.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय: देह व्यापार के आरोप में 2 आरोपी गिरफ्तार
पति पर हत्या का आरोप
परिजनों ने बताया कि अक्सर किसी न किसी बात को लेकर राजकुमार साह अपनी बीवी को प्रताड़ित करता था. इतना ही नहीं खानपान भी सही तरीके से नहीं देता था. मृतक महिला के भाई ने बताया कि पीड़िता के साथ पांच दिन पहले मारपीट की गई थी. जिसके बाद तबीयत बिगड़ने लगी और आखिरकार शुक्रवार को इलाज के दौरान पटना में महिला की मौत हो गई.
पुलिस जांच में जुटी
वहीं, मृतक महिला के बेटे ने भी अपने पिता पर मारपीट का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर आगे की जांच में जुट गई है.