ETV Bharat / state

बेगूसराय में पूजा करने जा रही महिला को पिकअप ने मारी ठोकर, मौके पर मौत

बेगूसराय में एनएच-31 पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने एक महिला की जान (Woman Died in Road Accident) ले ली. महिला पूजा करने मंदिर जा रही थी. इसी दौरान पिकअप ने उसे धक्का मार दिया और चलता बना. मौके पर ही महिला की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर

बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 6:48 AM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत (Woman Died in Road Accident in Begusarai) हो गई. बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. दरअसल, यहां एक महिला पूजा करने जा रही थी. इसी दौरान सड़क पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे घर वाले पीड़िता की हालत देखकर भी कुछ नहीं कर पाए. घटना जिला के साहेबपुर कमाल थाना इलाके की है.

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय: तेज रफ्तार ने बस ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक पर सवार महिला की मौत

वाहन की टक्कर से 20 फीट दूर हाईवे के नीचे गड्ढे में जा गिरी महिलाः सड़क दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ठोकर खाते ही पीड़िता हाईवे के किनारे लगभग 20 फीट बाद जाकर नीचे गड्ढे में जा कर गिरी. इस घटना के बाद राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई और घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. दुर्घटवा के बाद पिकअप का चालक वाहन को लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने महिला की पहचान के बाद अविलंब उसके घर वालों को दुर्घटना की सूचना दी. मृतका की उम्र लगभग 60 वर्ष थी. मृतका कमला देवी साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ बिंद टोली गांव के रहने वाले हरिमोहन शर्मा की पत्नी थी.

हाईवे किनारे महावीर मंदिर में पूजा करने जा रही थी महिलाः परिजनों ने बताया कि महिला बुधवार की सुबह घर से निकाल कर हाईवे किनारे स्थित महावीर मंदिर पूजा करने जा रही थी. तभी कुरहा पूर्वी ढाला अखाड़े स्थित हाईवे 31 पर पहुंचते ही एक तेज रफ्तार पिकअप ने ओवरटेक के दौरान महिला को जबरदस्त टक्कर मार दी. परिजन ने बताया कि इस जबरदस्त टक्कर से पीड़िता लगभग 20 फीट दूर गड्ढे में गिरी और मौके पर ही दम तोड़ दी. वहीं चालक वाहन के साथ उसी रफ्तार में मौके से फरार हो गया. वहीं दूसरी तरफ दुर्घटना की खबर मिलते ही साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई है.


बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत (Woman Died in Road Accident in Begusarai) हो गई. बेगूसराय में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. दरअसल, यहां एक महिला पूजा करने जा रही थी. इसी दौरान सड़क पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने उसे जबरदस्त टक्कर मार दी. इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे घर वाले पीड़िता की हालत देखकर भी कुछ नहीं कर पाए. घटना जिला के साहेबपुर कमाल थाना इलाके की है.

ये भी पढ़ेंः बेगूसराय: तेज रफ्तार ने बस ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक पर सवार महिला की मौत

वाहन की टक्कर से 20 फीट दूर हाईवे के नीचे गड्ढे में जा गिरी महिलाः सड़क दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ठोकर खाते ही पीड़िता हाईवे के किनारे लगभग 20 फीट बाद जाकर नीचे गड्ढे में जा कर गिरी. इस घटना के बाद राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई और घटना स्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. दुर्घटवा के बाद पिकअप का चालक वाहन को लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने महिला की पहचान के बाद अविलंब उसके घर वालों को दुर्घटना की सूचना दी. मृतका की उम्र लगभग 60 वर्ष थी. मृतका कमला देवी साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ बिंद टोली गांव के रहने वाले हरिमोहन शर्मा की पत्नी थी.

हाईवे किनारे महावीर मंदिर में पूजा करने जा रही थी महिलाः परिजनों ने बताया कि महिला बुधवार की सुबह घर से निकाल कर हाईवे किनारे स्थित महावीर मंदिर पूजा करने जा रही थी. तभी कुरहा पूर्वी ढाला अखाड़े स्थित हाईवे 31 पर पहुंचते ही एक तेज रफ्तार पिकअप ने ओवरटेक के दौरान महिला को जबरदस्त टक्कर मार दी. परिजन ने बताया कि इस जबरदस्त टक्कर से पीड़िता लगभग 20 फीट दूर गड्ढे में गिरी और मौके पर ही दम तोड़ दी. वहीं चालक वाहन के साथ उसी रफ्तार में मौके से फरार हो गया. वहीं दूसरी तरफ दुर्घटना की खबर मिलते ही साहेबपुर कमाल थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.