ETV Bharat / state

बेगूसराय: दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर महिला की हत्या, ससुराल वालों पर FIR दर्ज - बेगूसराय में महिला की हत्या

बेगूसराय में दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर एक महिला की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई. इस मामले में सभी आरोपी घर से फरार हैं.

begusarai
begusarai
author img

By

Published : May 31, 2020, 12:17 AM IST

Updated : Jun 4, 2020, 7:51 PM IST

बेगूसराय: शनिवार को जिले में बुलेट और 4 लाख नगद के लिए एक विवाहिता की फांसी लगाने के बाद जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई. मामला खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के पंचायत अंतर्गत बिजोलिया गांव का है. घटना के बाद से पति समेत ससुराल वाले फरार हैं. वहीं परिजनों ने पति और ससुर पर थाने में मामला दर्ज कराया है.

बुलेट गाड़ी की मांग
चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव निवासी फुलेन सहनी की बेटी खुशबू कुमारी की शादी खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मेघवाल पंचायत अंतर्गत बिजुलिया गांव के रहने वाले सुनील कुमार साहनी के साथ हुई थी. शादी में लड़की के परिजनों ने अपनी क्षमता के अनुसार दान-दहेज दिया था.

प्रसादी के पूजन के बाद से ही आरोपी पति सुनील कुमार दहेज में मिले बाइक को ससुराल में छोड़कर चला गया. इसके बाद ससुराल वालों से दहेज में बुलेट गाड़ी की मांग करने लगा. साथ ही ससुराल के लोग दहेज के रूप में 4 लाख रुपये की मांग करने लगे.

बहन की हत्या की धमकी
दहेज नहीं देने पर ससुराल वालों ने लड़की को फांसी लगाने के बाद उसे जिंदा जला दिया. परिजनों के मुताबिक ससुराल वालों ने उसकी बहन की हत्या की धमकी भी दी थी. इस मामले में खुशबू कुमारी ने घटना के दिन भी अपने पिता से ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत की थी.

ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज
पिता और बेटी की ये आखिरी बातचीत थी, जिसमें पिता ने शुक्रवार को खुशबू के ससुराल पहुंचने की बात कही थी. लेकिन उसी रात ससुराल वालों ने फांसी लगाने के बाद खुशबू को जिंदा जलाकर मार डाला. फिलहाल इस घटना में ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं. वहीं लड़की के परिजनों ने खोदावंदपुर थाने में पति, सास, ससुर और ननद समेत कई लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

बेगूसराय: शनिवार को जिले में बुलेट और 4 लाख नगद के लिए एक विवाहिता की फांसी लगाने के बाद जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई. मामला खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के पंचायत अंतर्गत बिजोलिया गांव का है. घटना के बाद से पति समेत ससुराल वाले फरार हैं. वहीं परिजनों ने पति और ससुर पर थाने में मामला दर्ज कराया है.

बुलेट गाड़ी की मांग
चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव निवासी फुलेन सहनी की बेटी खुशबू कुमारी की शादी खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मेघवाल पंचायत अंतर्गत बिजुलिया गांव के रहने वाले सुनील कुमार साहनी के साथ हुई थी. शादी में लड़की के परिजनों ने अपनी क्षमता के अनुसार दान-दहेज दिया था.

प्रसादी के पूजन के बाद से ही आरोपी पति सुनील कुमार दहेज में मिले बाइक को ससुराल में छोड़कर चला गया. इसके बाद ससुराल वालों से दहेज में बुलेट गाड़ी की मांग करने लगा. साथ ही ससुराल के लोग दहेज के रूप में 4 लाख रुपये की मांग करने लगे.

बहन की हत्या की धमकी
दहेज नहीं देने पर ससुराल वालों ने लड़की को फांसी लगाने के बाद उसे जिंदा जला दिया. परिजनों के मुताबिक ससुराल वालों ने उसकी बहन की हत्या की धमकी भी दी थी. इस मामले में खुशबू कुमारी ने घटना के दिन भी अपने पिता से ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत की थी.

ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज
पिता और बेटी की ये आखिरी बातचीत थी, जिसमें पिता ने शुक्रवार को खुशबू के ससुराल पहुंचने की बात कही थी. लेकिन उसी रात ससुराल वालों ने फांसी लगाने के बाद खुशबू को जिंदा जलाकर मार डाला. फिलहाल इस घटना में ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं. वहीं लड़की के परिजनों ने खोदावंदपुर थाने में पति, सास, ससुर और ननद समेत कई लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

Last Updated : Jun 4, 2020, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.