बेगूसराय: जिले के तेघरा थाना क्षेत्र के गौरा पंचायत में सैकड़ों एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई. आग से सैकड़ो एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गया. वहीं, घटना की सूचना के बावजूद कई घंटे बाद दमकल की गाड़ी के पहुंचने से लोगों में आक्रोश देखा गया.
सैकड़ों एकड़ गेहूं फसल जलकर राख
बेगूसराय के तेघरा प्रखंड के गौरा पंचायत के चोर गांव में आग लगने से खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में पंचायत के सैकड़ों किसानों ने अपनी फसल को बचाने के लिए जी जान लगा दी.
पढ़ें: गया: सरसों तेल के गोदाम में लगी भीषण आग, मौक पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियां
फसल क्षतिपूर्ति की मांग
वहीं, अगलगी की सूचना पाते ही तेघरा प्रखंड के बीडीओ संजीव कुमार पांडे, सीओ, इंस्पेक्टर संतोष कुमार और मुखिया हेमंत कुमार शर्मा आदि मौके पर पहुंचे थे. इस मौके पर किसानों ने अधिकारियों के सामने फसल क्षतिपूर्ति की मांग सरकार से की है.