बेगूसराय: विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को वीर कुंवर सिंह चौक स्थित पार्टी कार्यालय में सांकेतिक धरना दिया. इसके माध्यम से कार्यकर्ताओं ने राज्य और केंद्र सरकार से चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों का इलाज सरकारी खर्च पर कराने की गुहार लगाई है.
आईसीयू बेड आरक्षित करने की मांग
सांकेतिक धरना को संबोधित करते हुए विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों के लिए 50 प्रतिशत आईसीयू बेड आरक्षित करने की मांग करता है. जिस तरह से कोरोना वायरस का प्रसार हो रहा है, वैसी स्थिति में प्रत्येक जिले में कोविड-19 के मरीजों के लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के अस्पतालों में आईसीयू और वेंटिलेटर की मुकम्मल व्यवस्था रखनी होगी.
आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोग
समीर सिंह चौहान ने कहा कि लॉकडाउन के कारण लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. ऐसी स्थिति में प्राइवेट अस्पतालों में कोविड-19 का महंगा इलाज कराने में लोग सक्षम नहीं होंगे. विकासशील इंसान पार्टी ने कोविड-19 के मरीजों का इलाज प्राइवेट अस्पतालों में सरकारी खर्च पर कराने की मांग भी की.
टेस्टिंग किट उपलब्ध कराने की मांग
विकासशील इंसान पार्टी ने चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों में रैपिड टेस्टिंग किट उपलब्ध कराने की मांग की है. जिससे गंभीर रोगियों के इलाज में कोरोना टेस्टिंग के नाम पर अनावश्यक विलंब ना हो सके.
बैठक की अध्यक्षता युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ठाकुर कुंदन कुमार शर्मा ने की. बैठक का संचालन युवा मोर्चा जिला सचिव कैलाश यादव ने किया. मौके पर ओंकार रजक, नंदन कुमार, रंजीत कुमार आदि उपस्थित रहे.